बैग में 500 के 60 बंडल, 30 लाख कैश देखते ही पटना पुलिस के उड़े होश; युवक ने लिया हाईकोर्ट का नाम और फिर...

Patna 30 Lakh Cash News: पटना के पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर 30 लाख नगद के साथ एक युवक पकड़ा गया। आयकर विभाग को सूचना दी गई और वह पैसों की जांच कर रहा है।

बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने एक युवक को तीस लाख कैश के साथ पकड़ा है। युवक का नाम अभिषेक आनंद है, और वह खुद को पुनपुन का रहने वाला बता रहा है। पुलिसिया पूछताछ में उसने बताया कि वह पटना हाईकोर्ट में ठेकेदारी का कर रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह घटना पाटलिपुत्र स्टेशन पर उस समय हुई जब अभिषेक राजधानी एक्सप्रेस से उतरा। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मौजूद जीआरपी जवानों को उसके बैग पर शक हुआ और उन्होंने उसे रोककर पूछताछ शुरू की। अभिषेक ने शुरू में बैग चेक कराने से इनकार किया, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वह झिझकने लगा।

थानाध्यक्ष पंकज कुमार के अनुसार, युवक के बैग पर पुलिस को संदेह हुआ तो उसे रोका गया। उससे बैग चेक कराने के लिए कहा तो मना करने लगा। उसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की। अधिकारियों की मौजूदगी में बैग खोला गया तो उसमें से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। पुलिस के अनुसार बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 500 के साठ बंडल मिले। फिलहाल आयकर विभाग को मामले की सूचना दे दी गई है और आगे की जांच जारी है।

पूछताछ के दौरान अभिषेक ने बताया कि वह पटना हाईकोर्ट में ठेकेदारी करता है और यह पैसा मजदूरों को भुगतान करने के लिए है। हालांकि, वह अपने दावे को साबित करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि आयकर विभाग को मामले की जानकारी दे दी गई है और अधिकारी जांच कर रहे हैं। इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it