पटना के बोरिंग रोड में सरेआम किडनैपिंग, पुलिस ने एक घंटे में ही छुड़ाया

बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है। बोरिंग रोड से एक दुकानदार का अपहरण हो गया था। हालांकि पुलिस ने एक घंटे में ही दुकानदार को छुड़ा लिया है।

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हैं। बोरिंग रोड से सरेआम एक दुकानदार का अपहरण हुआ है। इसके बाद हड़कंप मच गया। हालांकि पटना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुकानदार को एक घंटे में ही अपहरणकर्ताओं को छुड़ा लिया है। साथ ही चार किडनैपर्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं, दुकानदार के परिजनों ने राहत की सांस ली है।

बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम 6 बजे के करीब अपराधियों ने दुकानदार अनिल कुमार सिंह को अगवा कर लिया। इसके बाद पीड़ित के भाई ने तुरंत पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने अपराधियों का पीछा कर पीड़ित दुकानदार को एक घंटे में छुड़ा लिया है। साथ ही चार किडनैपर्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अनिल सिंह शाम को दुकान पर बैठे थे। इस दौरान 15-20 लड़के घुसे और मारपीट करने लगे। साथ ही जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर महेश नगर की तरफ ले गई। इस बीच उनके भाई समीर कुमार ने पुलिस को सूचना दी है।

इसके बाद पुलिस ने महेशनगर रोड नंबर 15 में घेराबंदी कर सभी को घेर लिया है। साथ ही दुकानदार को सुरक्षित बचा लिया है। पुलिस ने अमृत श्रीवास्तव, सनमुख सुंदरम, अभिषेक कुमार और छोटे सरकार को गिरफ्तार किया है। पीड़ित के बयान के आधार पर छानबीन की जा रही है। गौरतलब है कि इस घटना के बाद एक बार फिर से पटना में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष ने भी निशाना साधा है। साथ ही कहा है कि बिहार में कानून का राज नहीं है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it