MP: हाथ नहीं मैडम... चांटा मारने वाली Lady TI के लोगों ने झन्नाटेदार थप्पड़ से गाल कर दिए लाल!

Villager Slapped Lady Police Officer: टीकमगढ़ जिले के बैरागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक थानेदार को लोगों ने थप्पड़ जड़ दिए हैं। ग्रामीणों से पहले लेडी अफसर ने एक युवक को चांटे मारी थी।

टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बड़गांव थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता को ग्रामीणों ने तमाचे मारे हैं। दरअसल, एक व्यक्ति की लाश मिलने का बाद गांव के लोग सड़क जाम कर रहे थे। इस दौरान एक युवक को टीआई ने थप्पड़ जड़ दिया। इससे ग्रामीण नाराज हो गए। पहले तो उस युवक ने ही पलटवार किया। फिर वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी महिला टीआई को थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने महिला टीआई को वहां से निकाला है।

दरअसल, बड़गांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में सुबह में एक व्यक्ति की लाश मिली थी। लाश मिलने की सूचना गांव के लोगों ने बड़गांव थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने यह कहकर मामला टाल दिया कि हमारे क्षेत्र का नहीं है। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। गांव के लोग बड़ी संख्या में पहुंकर बड़गांव खड़गापुर हाईवे को जाम कर दिया है। एक घंटे से अधिक वक्त हाईवे जाम रहने की वजह से गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।

इसके बाद पुलिस बल के जवानों के साथ बड़गांव की थानेदार मौके पर पहुंचीं। साथ ही लोगों को समझाइश देने लगी। इस दौरान एक युवक ने कहासुनी हो गई। इसी बात पर मैडम तमतमा गईं और युवक को जोर से चांटा मार दिया। चांटा मारते ही वहां का माहौल गरम हो गया। गांव के लोग और भड़क गए।


इसके बाद मार खाने वाले युवक ने भी पलटकर लेडी टीआई को थप्पड़ मारे। इस दौरान लोग कहने लगे कि हाथ नहीं मैडम। इस बीच भीड़ से और भी लोग भड़क गए। इसके बाद कई लोगों ने लेडी टीआई के ऊपर हाथ उठा दिए। बाद में पुलिसकर्मियों ने मामला संभाला और लेडी टीआई को वहां से निकालकर ले गए।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it