मुन्ना यादव नहीं.... मोहम्मद मुन्ना, जानें आरजेडी विधायक ने खुद को क्यों बताया मुसलमान
RJD MLA Munna Yadav: मुजफ्फरपुर के मीनापुर से आरजेडी विधायक मुन्ना यादव का बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि लोग उन्हें 'मोहम्मद मुन्ना' समझते हैं।

मुजफ्फरपुर: बिहार में चुनावी माहौल गरमा रहा है। हिन्दू-मुसलमान की राजनीति भी जोरों पर है। इसी बीच मुजफ्फरपुर के मीनापुर में राजद विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव का एक बयान वायरल हो रहा है। एक इफ्तार पार्टी में मुन्ना यादव ने कहा कि लोग उन्हें 'मोहम्मद मुन्ना' समझते हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमान उन्हें अपना मानते हैं। उन्होंने सवाल किया कि अगर वह टीका लगाते हैं तो कोई बात नहीं, लेकिन टोपी पहनने पर हंगामा क्यों होता है?
दरअसल, बिहार में इफ्तार पार्टियों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का कुछ मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं, तो कुछ समर्थन कर रहे हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां मुस्लिम वोट पाने के लिए बयानबाजी कर रही हैं। और खुद को मुस्लिम हितैषी दिखाने की कोशिश कर रही है। इसी बीच लालू यादव की पार्टी के एक विधायक का बयान तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आरजेडी विधायक खुद को मोहम्मद मुन्ना बता रहे हैं।
मुन्ना यादव ने इफ्तार पार्टी के बाद पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि हमे लोग कहता है कि हम मुन्ना यादव नहीं , मोहम्मद मुन्ना हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुसलमान हमको मोहम्मद मुन्ना ही समझते हैं, क्या हुआ, हम टीका लगाते हैं तो कोई बात नहीं और यदि टोपी पहने तो अनर्थ हो गया क्या?
बता दें कि मुन्ना यादव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में हिन्दू-मुसलमान की राजनीति चरम पर है। वहीं, कुछ लोग इसे मुस्लिम समुदाय को लुभाने की कोशिश बता रहे हैं, तो कुछ इसे गंगा-जमुनी तहजीब का उदाहरण मान रहे हैं। फिलहाल, आरजेडी विधायक का यह बयान बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है।