Bihar Teacher Transfer: बिहार टीचर ट्रांसफर की तारीख आई सामने, शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ ने बताया

S Siddharth News: बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के ट्रांसफर दिसंबर तक किए जाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।

बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है। शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर, ई-सर्विस बुक, स्कूल रैंकिंग और शिक्षक प्रशिक्षण जैसे कई अहम बदलावों की घोषणा की है। सबसे पहले, सर्दियों की छुट्टियों से पहले सभी शिक्षकों का तबादला कर दिया जाएगा। इसके लिए अगले हफ्ते एक वेबसाइट शुरू होगी जहां शिक्षक आवेदन कर सकेंगे। पुरुष शिक्षक 10 अनुमंडल और महिला व दिव्यांग शिक्षक 10 पंचायत चुन सकेंगे।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि तबादला पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से होगा और किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा, शिक्षा विभाग एक ई-सर्विस बुक की शुरुआत कर रहा है जिसमें शिक्षकों के हर तबादले और उनके द्वारा किए गए कामों का रिकॉर्ड होगा। यहां तक कि किस शिक्षक ने किस बच्चे को कब पढ़ाया, इसका भी रिकॉर्ड रखा जाएगा।

डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि ई-सर्विस बुक में उनके तबादले का पूरा ब्योरा रहेगा। साथ ही उनके कार्यों की भी जानकारी होगी। विभाग के पास यह रिकॉर्ड भी होगा कि किस शिक्षक ने किस बच्चे को पढ़ाया, कब पढ़ाया। इतना ही नहीं, यह जानकारी भी रहेगी कि कौन सा बच्चा कब कहां पढ़ा।

अगला बड़ा बदलाव स्कूलों की रैंकिंग है। स्कूलों को A, B, C, D ग्रेड दिए जाएंगे जिससे यह पता चलेगा कि कौन सा स्कूल कितना अच्छा है। अगले साल जून तक सभी स्कूलों में पानी, टॉयलेट और अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने का लक्ष्य है।

शिक्षकों की योग्यता बढ़ाने के लिए हर साल उनके जिलों में ही ट्रेनिंग दी जाएगी। हर महीने हर ब्लॉक से एक शिक्षक को इनाम देने की योजना भी है जिससे उन्हें अच्छा काम करने की प्रेरणा मिले। डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि सभी शिक्षकों को हर साल प्रशिक्षण देने की योजना है। यह प्रशिक्षण उन्हें उनके जिलों में ही दी जाएगी।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it