Detonator At Railway Track: आर्मी स्पेशल ट्रेन गुजरने से पहले साबिर ने रखी थी रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर

Sabir Plan To Blow Army Special Train: रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर मिलने के मामले में पुलिस ने रेलकर्मी साबिर को गिरफ्तार किया है। साबिर को सुरक्षा एजेंसियों ने 25 सितंबर तक की रिमांड लिया है।

खंडवा: मध्य प्रदेश में आर्मी स्पेशल ट्रेन गुजरने से पहले रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर मिला था। इस मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिय है। पुलिस ने एक रेल कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रेल कर्मचारी का नाम साबिर है। बताया जा रहा है कि आर्मी स्पेशल ट्रेन आने से पहले रेलवे ट्रैक पर उसी ने डेटोनेटर रखे थे। गनीमत रही कि यह पहले ही फट गया है और बड़ी साजिश नाकाम हो गया। आरोपी साबिर को कोर्ट में पेश किया गया है। वहीं, पुलिस अन्य आरोपी की तलाश कर रही है।

नेपानगर के पास लगाया था डेटोनेटर

दरअसल, नेपानगर बुरहानपुर जिले में आता है। बुराहनपुर के पास ही नेपानगर में डेटोनेटर लगाया गया था। आरोपी साबिर ने कबूल किया है कि उसने ट्रैक पर 10 डेटोनेटर लगाए थे। साजिश आर्मी स्पेशल ट्रेन को उड़ाने की थी। आरोपी साबिर को 25 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

डेटोनेटर चोरी का केस है दर्ज

साबिर रेल में मेट है। उसका काम रेलवे ट्रैक पर गश्त करना है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले डेटोनेटर की चोरी हुई थी। आरोपी साबिर पर डेटोनेटर चोरी का केस दर्ज है। हालांकि पूछताछ में उसने कहा है कि घटना वाले दिन ड्यूटी पर नहीं था। वह नशे में था। हालांकि पुलिस को शक है कि वह सिमी से जुड़ा रहा है। इन तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि यह घटना 18 सितंबर की है। जब जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी के लिए आर्मी की स्पेशल ट्रेन जा रही थी। इसी दौरान ट्रैक पर डेटोनेटर रखे जाने का खुलासा हुआ। इसके बाद ट्रेन को सागफाटा स्टेशन पर रोक दिया गया है। डेटोनेटर होने की सूचना मिलने के बाद एनआईए और अन्य एजेंसियां जांच कर रही है। रिमांड के दौरान साबिर कुछ और खुलासा कर सकता है।

Monika

Monika

 
Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it