जीजा-साली और 18 महीना, परीक्षा में 'दर्द' वाला कांड; अस्पताल पहुंचते खुला 'राज' तो हिला परिवार
Bihar Inter Exam: बिहार के बेतिया में इंटर की परीक्षा के दौरान पेट दर्द की शिकायत करने वाली नाबालिग छात्रा ने जीएमसीएच में एक बच्ची को जन्म दिया। उसका पिछले डेढ़ साल से अपने जीजा के साथ संबंध था।
West Champaran News: बिहार के बेतिया से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर एक नाबालिग छात्रा ने परीक्षा हॉल में बच्ची को जन्म दिया। दरअसल, परीक्षा देने गई छात्रा को पेट में दर्द हुआ। घर पहुंचकर उसने परिवार को बताया। बेतिया GMCH में उसने बच्ची को जन्म दिया। छात्रा का डेढ़ साल से जीजा के साथ संबंध था। जीजा ने कई बार उससे संबंध बनाए। इस वजह से वह गर्भवती हुई। लड़की ने घरवालों से ये बात छुपाई थी। उसे डर था कि उसकी बहन का घर टूट जाएगा।
पूरा मामला बेतिया के जगदीशपुर थाना का है। एक नाबालिग छात्रा इंटर की परीक्षा देने गई थी। परीक्षा के दौरान ही उसे पेट में दर्द उठा। परीक्षा खत्म होने के बाद वह घर लौटी। घर पर उसने परिवार को दर्द के बारे में बताया। परिवार वाले उसे तुरंत बेतिया GMCH ले गए। वहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। यह घटना सुनकर सभी लोग हैरान रह गए।
परिवार वालों ने जब लड़की से पूछताछ की तो एक चौंकाने वाली बात सामने आई। लड़की ने बताया कि उसका अपने जीजा के साथ डेढ़ साल से संबंध था। जीजा ने कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाए थे। इसी वजह से वह गर्भवती हो गई थी। उसने यह बात इसलिए छुपाई क्योंकि उसे डर था कि उसकी बहन का घर बर्बाद हो जाएगा। उसने अपनी बहन और परिवार की खातिर यह बात किसी को नहीं बताई।
इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। आरोपी जीजा को हिरासत में ले लिया गया। एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शि ने बताया कि पीड़ित लड़की के बयान पर जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब आगे की जांच कर रही है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।