Bihar News: सिर पर टोपी... हाथ में पिस्टल, अररिया से BJP सांसद प्रदीप सिंह को मारने पहुंचा शख्स कौन?

Bihar News Today: अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के आवास पर एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया। संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के घर मंगलवार शाम एक संदिग्ध व्यक्ति पिस्टल लेकर पकड़ा गया। यह व्यक्ति सांसद से मिलने के बहाने उनके घर आया था। सांसद के सुरक्षाकर्मी सुभाष को शक हुआ तो उसने तलाशी ली। तलाशी में व्यक्ति के पास से पिस्टल मिली। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

घटना 22 अक्टूबर की शाम की है। अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह अपने आवास पर थे। इसी दौरान अब्दुल्ला नाम का एक व्यक्ति उनके पास आया। अब्दुल्ला ने खुद को फरियादी बताया था। सांसद के सुरक्षाकर्मी सुभाष को अब्दुल्ला पर शक हुआ। सुभाष ने अब्दुल्ला की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई।

इसके बाद सांसद के घर पर हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अररिया के एसपी और एएसपी समेत नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अब्दुल्ला को हिरासत में ले लिया। अब्दुल्ला सदर प्रखंड क्षेत्र के बनगामा का रहने वाला है।

बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला पहले भी सांसद के घर आ चुका था। पुलिस को शक है कि अब्दुल्ला ने सांसद के घर की रेकी की थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि मेरे आवास पर मुलाकाती अपनी फरियाद लेकर आते रहते हैं।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को मैं अपने आवास कार्यालय पर बैठकर मुलाकातियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुन रहा था। इसी क्रम में बनगामा का रहने वाला अब्दुल्ला आया था। मेरे सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी सुभाष को उसकी संदिग्धता को देखकर सीढ़ी पर तलाशी ली, तो उसके कमर से पिस्टल बरामद हुआ।

सांसद ने कहा कि अब्दुल्ला मेरे आवास पर पहली बार आया था और वह दोबारा आवास पर पहुंचा था। उन्होंने हथियार के साथ अपने आवास पर पहुंचने की मंशा पर सवाल खड़ा किया। वहीं, अररिया एएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि सांसद के आवास पर सुरक्षाकर्मी के जरिए संदिग्ध को पकड़े जाने के बाद उसे हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि सांसद प्रदीप कुमार सिंह इन दिनों केंद्रीय मंत्री और सांसद गिरिराज सिंह की 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' के साथ काफी सक्रिय हैं। इस यात्रा के दौरान बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने एक विवादित बयान भी दिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, इसे लेकर भी बिहार में सियासत गर्म है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it