नई दिल्ली: बिहार के समस्तीपुर जिले में गुरुवार रात स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव हो गया। जयनगर से दिल्ली जा रही यह ट्रेन मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रूट पर थी, जब इस पर हमला किया गया। पत्थरों की आवाज के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। कुछ यात्रियों को हल्की चोटें भी आईं और उनका इलाज समस्तीपुर के अस्पताल में किया गया।

पत्थरबाजी में पेंट्री कार और उसके बगल की डिब्बों की खिड़कियां टूट गईं। स्लीपर डिब्बों पर भी पथराव किया गया। समस्तीपुर रेलवे पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि पथराव क्यों किया गया। यह घटना समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के बाहरी सिग्नल के पास हुई।

ट्रेन रात 8.45 बजे के करीब स्टेशन पर कुछ देर रुकी, फिर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई। लेकिन जैसे ही वह बाहरी सिग्नल पर पहुंची, पथराव शुरू हो गया। हमले की वजह से ट्रेन 45 मिनट लेट हो गई। ट्रेन में जीआरपी यानी सरकारी रेलवे पुलिस के जवानों का दल मौजूद था। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी इसी ट्रेन के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया था।

दिल्ली-जयनगर रूट पर गाजीपुर के पास राजदेपुर में पटरी पर रखे लकड़ी के ब्लॉक से ट्रेन टकरा गई थी। ब्लॉक से इंजन का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके चलते एहतियात के तौर पर ट्रेन को रोक दिया गया था।इसके बाद औड़िहार रेलवे स्टेशन से नया इंजन लाना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन करीब तीन घंटे लेट हो गई थी।