Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव फिर से करेंगे शादी? पहली मैरिज का दर्द शेयर किया

Tej Pratap Yadav Marriage: तेज प्रताप यादव ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकॉस्ट में खुलासा किया है कि वह फिर से शादी कर सकते हैं। साथ ही तलाक क्यों हुआ है। इस पर भी खुलकर बात की है।

पटना: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह हमेशा सुर्खियों रहते हैं। लालू प्रसाद यादव की झलक तेज प्रताप यादव में दिखती है। भगवान कृष्ण के बड़े भक्त हैं। उनके अलग-अलग अवतार दिखते हैं। वही तेज प्रताप यादव अपनी शादी के लिए भी चर्चा में रहे हैं। उनकी शादी एश्वर्या से हुई थी लेकिन कुछ महीने बाद ही दोनों में विवाद शुरू हो गया। बाद में बात तलाक तक पहुंच गई है। ऐश्वर्या और तेज प्रताप यादव का तलाक हो गया है। अब तेज प्रताप यादव शादी फिर से करेंगे या नहीं। इसे लेकर शुभांकर मिश्रा के पॉडकॉस्ट में उन्होंने खुलकर बात की है।

तेज प्रताप यादव करेंगे शादी?

वहीं, दोबारा शादी के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि अभी हमारा डाइवोर्स का केस चल रहा है। उसके बाद आदमी सेटल काहे नहीं होगा। आदमी सेटल होता ही है। उनसे सवाल किया गया कि तेज प्रताप यादव सीधे साधे आदमी थे और पॉलिटिक्स के चक्कर में उनकी शादी करवाई गई है। आपकी जोड़ी बेमेल थी।

इस सवाल पर तेज प्रताप यादव कहते हैं कि पॉलिटिक्स में तो होता ही है। पॉलिटिक्स में ही कराया गया था। तेजप्रताप यादव कहते हैं कि पॉलिटिक्स में ही कराया गया था। उन्होंने कहा कि सब आकर गला और दिमाग पर चढ़ गया था। उधर की फैमिली ने आकर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। इस दौरान तेज प्रताप यादव कहते हैं कि जो व्यक्ति उनलोगों के साथ जाएगा। वह बर्बाद हो जाएगा।

तेज प्रताप यादव कहते हैं कि हम सारी चीजों को झेल चुके हैं और बहुत बुरे तरीके से झेले हैं। हम बहुत सीधे साधे हैं जो मन में है, वह जुबान पर है। अब पर्सनल चीजों को हम ज्यादा शेयर नहीं करेंगे।

शादी से डर लगता है

वहीं, तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमें अब शादी से डर लगता है। फिर से शादी के सवाल पर कहा कि देखा जाएगा। कौन कहां जाएगा ये कौन जानता है। हमें भी ऊंचाईयों पर जाना है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it