IAS Tina Dabi: 25 सेकंड में 6 बार सिर झुकाया, 4 बार हाथ जोड़े, बीजेपी नेता के सामने हंसते-हंसते ऐसा करती रहीं टीना डाबी

Barmer Collector Tina Dabi: बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने 25 सेकंड में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया के सामने छह बार सिर झुकाया है। साथ ही हाथ भी जोड़ी हैं।

बाड़मेर: कलेक्टर टीना डाबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब से टीना डाबी बाड़मेर की कलेक्टर बनी हैं, उसके बाद से लगातार एक्शन में हैं। अब उनका एक 25 सेकंड का वीडियो वायरल है। इसमें राजस्थान बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया के सामने हंसते-हंसते बार-बार सिर झुका रही हैं। टीना टाबी ने सतीश पूनिया के सामने 25 सेकंड में छह बार सिर झुकाई हैं।

दरअसल, सतिश पूनिया बाड़मेर पहुंचे थे। बाड़मेर में उनके स्वागत के लिए टीना डाबी भी थीं। उन्होंने टीना डाबी को देखते ही तारीफ शुरू कर दी है। सतिश पूनिया कह रहे थे कि दादागिरी तरीके से सफाई करवा रही हो और दुकानों के बाहर डस्टबीन रखवा रही है। नहीं तुम अच्छा काम कर रही हो, बाड़मेर को इंदौर बना दोगी।


अपनी तारीफ सुनकर टीना डाबी खुश हो रही थीं। सोशल मीडिया इसी बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें टीना डाबी अपनी तारीफ सुनकर हंसते-हंसते सतीश पूनिया के सामने 25 सेकंड में छह बार सिर झुकाया है। यही नहीं, वह बार-बार हाथ भी जोड़ रही थीं। 25 सेकंड के वीडियो में करीब चार बार हाथ जोड़ती हैं।

वहीं, कुछ लोग इस वीडियो पर सवाल भी उठा रहे हैं कि किसी पॉलिटिशियन के आगे यूं एक आईएस का झुकना शोभा नहीं देता है। आईएएस टीना डाबी बाड़मेर कलेक्टर की कमान संभालते ही छा गई हैं। हालांकि उनकी कार्रवाई का कुछ लोग विरोध भी करते हैं। लेकिन वह अपने अंदाज में काम करती रही हैं। टीना डाबी बाड़मेर से पहले जैसलमेर की कलेक्टर रही हैं।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it