माहौल बदले वाला बा... भोजपुरी गाने पर अम्मा जी का डांस नहीं देखा तो क्या देखा

Bhojpuri Gane Par Amma ji ka Dance: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अम्मा 'माहौल बदले वाला बा' गाने पर बिंदास डांस कर रही है। यूजर्स इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और अम्मा के डांस की तारीफ कर रहे हैं।

भोजपुरी गाने अक्सर लोगों में एक अलग ही ऊर्जा भर देते हैं, खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों में। ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी देखने को मिला जहां एक अम्मा ने भोजपुरी गाने पर अपने डांस से सबका दिल जीत लिया।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक अम्मा का डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो 'माहौल बदले वाला बा' गाने पर धूम मचा रही हैं। अक्टूबर में पोस्ट हुए इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं और 13 हजार से अधिक कमेंट्स आ चुके हैं। लोग अम्मा के जोश और डांस की तारीफ कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में अम्मा 'माहौल बदले वाला बा' गाने पर मजे से थिरकती नजर आ रही हैं। उनके डांस स्टेप्स और गाने के साथ तालमेल देखते ही बनता है। सोशल मीडिया यूजर्स अम्मा के डांस से काफी प्रभावित हुए हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा ने लिखा है कि जिंदगी जियो तो ऐसे ही उम्र का कोई पहरा न हों। दूसरे यूजर ने लिखा कि कला उम्र की मोहताज नहीं।। काटो तो मस्त है वर्ना जिंदगी तो वैसे भी त्रस्त है। अधिकततर यूजर्स अम्मा के डांस की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it