भोजपुरी फिल्म जगत में तहलका मचाने खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी की फिल्म 'राजाराम' आने वाली है। इस फिल्म का पहला गाना 'चुम्मा चुम्मा' रिलीज हो गया है और इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। 9 सितंबर को 'सारेगामा हम भोजपुरी' यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को अब तक 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।

'टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री' के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता पराग पाटिल और आरआर प्रिंस हैं। 'चुम्मा चुम्मा' एक आइटम डांस नंबर है, जिसे बेहद भव्य तरीके से फिल्माया गया है। यह गाना अमिताभ बच्चन और किमी काटकर पर फिल्माए गए 'हम' फिल्म के गाने 'चुम्मा चुम्मा' की याद दिलाता है।

इस गाने में खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी की केमिस्ट्री आग लगा रही है। साथ ही खेसारी और शिल्पी राज की आवाजों का जादू एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। गाने को निर्देशित किया है सूरज कटोच (जेनिथ) ने।

दरअसल, यह गाना एक आइटम डांस नंबर है, इसलिए इसमें अलग लेवल का एनर्जी देखने को मिल रहा है। इसमें नए जमाने के साउंड और विज़ुअल का इस्तेमाल किया गया है। 'चुम्मा चुम्मा' गाने के बोल लिखे हैं पिंकू बाबा ने और इसका संगीत दिया है विनय विनायक ने। गाने की कोरियोग्राफी की है गीता टम्टा (जेनिथ) ने।