Viral Dance: पीली साड़ी और लाल ब्लाउज में 'भाभी जी' ने मचा दिया धमाल, हरियाणवी गाने पर डांस देख लोग बोले- जी करे...

Viral Dance Video: उत्तराखंड की मेघा चौबे का हरियाणवी गाने पर डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। पीली साड़ी में उनका ये डांस देख लोगों को उनका दीवाना बना रहा है।

हरियाणवी गाने तो आपने खूब देखे होंगे, लेकिन इस बार उत्तराखंड की भाभी जी ने अपने डांस से सबको हैरान कर दिया है। देव कुमार देवा और रुचिका जांगिड़ का गाना 'फिल्म चंद्रावल देखूंगी' तो आपने सुना ही होगा, इस गाने पर पीली साड़ी पहनकर मेघा ने अपने घर की छत पर जो डांस किया है वो देखने लायक है। इस वीडियो को अब तक 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।

मेघा उत्तराखंड में रहती हैं और डांस करना उनका शौक है। वो यूट्यूब पर अपना चैनल भी चलाती हैं जहां वो ब्लॉग और डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं। इस वीडियो को उन्होंने दो साल पहले अपने चैनल पर शेयर किया था। वीडियो में पीछे खूबसूरत वादियों का नजारा दिख रहा है और छत पर पीली साड़ी और लाल ब्लाउज में मेघा अपनी अदाओं से सबको घायल कर रही हैं। इस वीडियो पर लोगो के ढेर सारे कमेंट्स भी आये हैं। एक यूजर ने लिखा है कि आप कमाल का डांस करती हैं। हर बार आपको देखता हूं तो जी करता है कि बस देखता ही रहूं।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it