बिहार का 'फर्जी IPS' बन गया स्टार, देखिए जनाब का पहला एल्बम; वीडियो देख कहेंगे सबसे तेज मिथिलेश!

Farji IPS: बिहार के मिथिलेश, जिसने फर्जी आईपीएस बनकर सुर्खियां बटोरी, पर भोजपुरी एल्बम बन गया है। इस एल्बम का नाम 'फर्जी आईपीएस' है और इसमें मिथिलेश की कहानी बताई गई है।

बिहार से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां एक नौकरी के चक्कर में फंसकर एक 18 साल का लड़का मिथिलेश फर्जी आईपीएस बन बैठा। मिथिलेश को आईपीएस की नौकरी का झांसा देकर 2 लाख रुपये और नकली वर्दी और पिस्टल थमा दी गयी। इस घटना ने जहां एक तरफ लोगों को हैरान किया है, वहीं दूसरी तरफ मिथिलेश की कहानी पर एक भोजपुरी गाना भी रिलीज हो गया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मिथिलेश ने बताया कि उसे नौकरी का लालच देकर ठगा गया। उसे बताया गया कि वो आईपीएस अफसर बन जाएगा। इसके लिए उसे 2 लाख रुपये देने पड़े और उसे नकली वर्दी और पिस्टल भी दी गयी। मिथिलेश के इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश होने के बाद उसकी कहानी पर एक भोजपुरी एल्बम बनाया गया है जिसका शीर्षक है 'फर्जी आईपीएस'। इस गाने को चंदन चहल और पुनीता प्रिया ने गाया है। इस गाने के बोल हैं, 'तुम आईपीएस कैसे बन गया?' इस गाने के वीडियो में मिथिलेश खुद भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 5 हज़ार से भी अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।

इससे पहले मिथिलेश का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो डॉक्टर बनने की ख्वाहिश जाहिर कर रहा था। आईपीएस बनने का सपना टूटने के बाद अब मिथिलेश डॉक्टर बनकर लोगों का इलाज करना चाहता है। मिथिलेश के इस भोजपुरी गाने को जैकी यादव नाम के एक यूजर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

गाने को शेयर करते हुए जैकी यादव ने लिखा है कि अरे भाई आज तो मैं भी मान गया कि दुनिया में सबसे अधिक और सबसे तेज 'बिहार' के लोग ही हैं। मिथिलेश मांझी वही फर्जी IPS अब उसका गाना भी आ चुका है, अरे साहब रफ्तारर देखिए कि एक सप्ताह के भीतर ही फुल 4K में गाना रिलीज किया गया।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it