डीजे बंद करवाने आए दारोगा जी ड्रीम गर्ल को देखकर खुद बहके, लगाने लगे ठुमके

Chhattisgarh ASI Dance With Bar Girl: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक एएसआई का वीडियो वायरल हुआ है। वह बार डांसर्स के साथ वर्दी में डांस कर रहा है।

जांचगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगगीर चांपा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक एएसआई खुद ही बार डांसर्स के साथ ठुमके लगा रहे हैं। आर्केस्ट्रा गर्ल के कमर की लचक देखकर दारोगा जी खुद ही बेकाबू हो गए। इसके बाद कुर्सी से खड़े होकर खुद ही ठुमके लगाने लगे। इस दौरान दारोगा जी का किसी ने वीडियो रेकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।

दरअसल, जांजागीर चांपा जिले के सोनदह गांव में आर्केस्ट्रा गर्ल का डांस हो रहा था। डीजे की तेज आवाज को लेकर बिर्रा थाने में पदस्थ एएसआई को शिकायत मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिकायत मिलने के बाद दारोगा जी एक कॉन्स्टेबल को लेकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद वह डीजे की आवाज तो कम नहीं करवा पाए लेकिन कुर्सी लगाकर खुद भी बैठ गए।


आर्केस्ट्रा गर्ल के साथ लगाने लगे ठुमके

एएसआई फुलेश्वर सिंह सिदार डीजे की आवाज तो कम नहीं करवा पाए लेकिन बार डांसर्स को देखकर खुद भी बहक गए। साथ ही वर्दी की मर्यादा भी भूल गए। वह खुद ही कुर्सी से खड़े होकर ऑन ड्यूटी ही बार डांसर्स के साथ ठुमके लगाने लगे। कमर पर हाथ रखकर आर्केस्ट्रा गर्ल को दारोगा जी जबरदस्त टक्कर दे रहे थे। इसका वीडियो वायरल हो रहा है तो लोग वर्दी की मर्यादा पर सवाल उठा रहे हैं। घटना 30 सितंबर की है।


एसपी ने किया सस्पेंड

वहीं, वीडियो सामने आने के बाद एएसआई फुलेश्वर सिंह सिदर को जांजगीर चांपा एसपी विवेक शुक्ला ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही इसे पूरी तरह के अनुशासनहीनता का मामला माना है। एएसआई को लाइन से अटैच कर दिया गया है। वहीं, उनका यह धमाकेदार वीडियो जबरद्सत वायरल हो रहा है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it