नई दिल्ली: दुनिया के अधिकांश देशों में लिविंग कॉस्ट बहुत अधिक है। इस बीच एक भारतीय टेकी का वीडियो वायरल हो रहा है। भारतीय टेकी का कहना है कि कनाडा में सर्वाइव करने के लिए हर साल 60 लाख रुपए का वेतन पर्याप्त नहीं है।

कनाडा में महिला की कमाई पूछा

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। पीयूष मोंगा नाम के व्यक्ति इंस्टाग्राम पर स्लैरी स्केल के नाम से पेज चलाते हैं। उन्होंने कनाडा की सड़क पर एक महिला से पूछा कि वह एक साल में कितना कमाती हैं और कनाडा में रहने को लेकर क्या प्लान है।

कुछ दिन बाद लौट जाऊंगी

महिला ने जवाब दिया कि मुझे नहीं लगता कि अब कोई इस सवाल का जवाब हां में देता है। शायद मैं कुछ साल यहीं रहूंगी और फिर घर के पास कहीं और चली जाऊंगी। महिला से पूछा गया कि वह यहां जीविका के लिए क्या करती हैं। उसने बताया कि वह एक बैंक में टेस्ट लीड है। यानी कि वह सॉफ्टवेयर का परीक्षण करती है।


हर साल लगभग एक लाख डॉलर कमाती है

महिला ने बताया कि उसके पास कुल 10 साल का अनुभव है। वह हर साल लगभग 1,00,000 डॉलर कमाती है। जिसे वह मौजूदा अर्थव्यवस्था को देखते हुए बहुत ज्यादा नहीं कहती है। वहीं, जब पूछा गया कि वह अपने वेतन से खुश है तो निराश होकर जवाब दिया कि बिल्कुल नहीं।

महिला ने समझाया क्यों खुश नहीं

महिला की बात सुनकर इंटरव्यूर जब कंफ्यूज हो गया तो उसने समझाया कि टोरंटों में इतने पैसे में रहना आसान नहीं है। यह बहुत बुरा होता है। भारत में महंगाई इतनी नहीं है।

60 लाख रुपए कम कैसे है

इंटरव्यू ने पूछा कि भारत में बैठा एक व्यक्ति यहां आकर हर साल 60 लाख रुपए सलाना कमाई कर रहा है तो वह पर्याप्त कैसे नहीं है। इस पर महिला ने कहा कि जब वह तीन साल पहले कनाडा आई थी, तब से हर चीज की कीमतें बढ़ गई है। एक मक्खन की स्टिक चार डॉलर की थी, अब यह आठ डॉलर की है। यहां महंगाई बहुत है।

99,000 रुपए में है एक कमरा

महिला ने बताया कि भारत में महंगाई कनाडा जितनी बुरी नहीं है। भारत में महंगाई इतनी नहीं है। उसने बताया कि वह एक कमरा किराए पर लेकर रहती है। उसका किराया 1600 डॉलर है लगभग 99,000 रुपए।

पर्याप्त है एक व्यक्ति के लिए सैलरी

वहीं, महिला की बातों से इंस्टाग्राम यूजर्स सहमत नहीं है। उनका कहना है कि उनका वेतन एक व्यक्ति के लिए पर्याप्त है। 95 हजार एक व्यक्ति के लिए पर्याप्त होनी चाहिए। टोरंटो में बहुत से लोग इससे कम कमा रही है।

इसके साथ ही इंटरव्यूर ने भी लिखा है कि मुझे लगा एक व्यक्ति के लिए 95,000 डॉलर पर्याप्त है। खैर, यह मेरी व्यक्तिगत राय है लेकिन हमारे टेस्ट लीड का इससे अलग दृष्टिकोण है।