Pakistan Beggar Viral: कंगाल पाकिस्तान का अमीर भिखारी, 20,000 लोगों को दी रॉयल पार्टी

Beggar Party In Pakistan: पाकिस्तान स्थित गुजांवाला में रहवाली रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले भिखारी परिवार ने शाही दावत दी है। यह दावत भिखारी ने अपनी दादी के निधन के बाद दिया है। इसमें 1.25 करोड़ पाकिस्तान रुपए खर्च किए हैं।

Pakistan Beggar Royal Party: पाकिस्तान की कंगाली से पूरी दुनिया वाकिफ है। इस बीच इंटरनेट पर पाकिस्तान के एक भिखारी की स्टोरी वायरल है। कंगाल पाकिस्तान में यह भिखारी बहुत अमीर है। वहां उसने करीब 20,000 हजार लोगों को रॉयल पार्टी दी है, जिसकी चर्चा पूरे पाकिस्तान में हो रही है। शाही दावत देने में भिखारी ने करीब 1.25 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं। उसकी ठाठ देखकर अमीरों की खाट खड़ी हो गई है।

यह पूरा मामला पाकिस्तान के गुंजरावाला इलाके का है। यहां रहने वाले भिखारी ने जो दावत दी है, उसकी चर्चा सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, इंटरनेट के जरिए दुनिया में हो रही है। भिखारी यह पार्टी ने किसी खास मौके पर नहीं, बल्कि एक बुजुर्ग महिला के निधन के बाद भोज के रूप में दिया है।


भिखारी के दावत के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें उसके शानो शौकत की चर्चा है। ऐसे में यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं कि इस भिखारी देखकर पाकिस्तान भी सोचेगा कि क्या भीख मांगने में इतनी कमाई है।

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार यह भिखारी परिवार गुजांवाला में रहवाली रेलवे स्टेशन के पास रहता है। भिखारी की दादी का निधन हो गया था। इसके 40वें दिन वहां दावत रखी गई, जिसमें पंजाब भर के हजारों लोग शामिल हुए।

बताया जा रहा है कि इस भोज में करीब 20,000 लोग शामिल हुए थे। इन्हें दावत देने में 1.25 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। भारत के हिसाब से यह 38 लाख रुपए हैं। खबर के मुताबिक मेहमानों को भोज स्थल तक पहुंचाने के लिए 2000 गाड़ियां भी लगाई गई थीं।


भिखारी परिवार ने मेहमानों के लिए खाने में सिरी पाये, मुरब्बा और मीट के कई तरह के टेस्टी डिशेज तैयार करवाए थे। साथ ही डिनर में मटन, नान मटर गंज के अलावे कई अन्य मिठाईयां थीं। इसके साथ ही 250 बकरों को कुर्बानी देने की भी चर्चा है।

वहीं, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हैं, उसमें साफ दिख रहा है कि पार्टी में जो मेहमान आए हैं, वो भी जमकर दावत का मजा ले रहे हैं। उनके मेहमान ही नहीं दुनिया भर लोग भिखारी के बहाने पाकिस्तान के मजे ले रहे हैं।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it