बिना कोई ऑफर के इंजीनियर ने छोड़ दी एक करोड़ की नौकरी, लोग बोले- गजब का है करेज

Engineer Quits RS 1 Crore Job: बेंगलुरु में एक इंजीनियर ने बिना कोई ऑफर के अपनी नौकरी छोड़ दी है। इंजीनियर एक करोड़ के पैकेज पर नौकरी कर रहा था। उसके फैसले पर सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि गजब का करेज है।

बेंगलुरु: वरुण हसीजा नाम के एक इंजीनियर ने ऊंची सैलरी वाली नौकरी छोड़कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। सबसे अहम बात है कि इंजीनियर ने कोई दूसरी नौकरी नहीं ढूंढी है। 30 साल के इस प्रोडक्ट मैनेजर के पास एक दशक से ज्यादा का अनुभव है। इंजीनियर एक ऐसी कंपनी में काम करता था, जहां उसका पैकेज एक करोड़ रुपए से अधिक का था।

इंजीनियर वरुण हसीजा ने सोशल मीडिया पर अपने इस फैसले के बारे में जानकारी दी है। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स की रुचि बढ़ गई है। यूजर्स कह रहे हैं कि बिना किसी ऑफर के एक करोड़ की सैलरी वाली नौकरी छोड़ने का साहसिक फैसला। हालांकि लोगों ने इंजीनियर के फैसले पर सवाल भी उठाए हैं।

हालांकि इंजीनियर इसके पीछे के फैसले को समझाया है। उन्होंने कहा है कि कुछ महीने पहले मैं अपनी जीवन के कठिन फैसलों में से एक लिया है। मैंने अपनी आरामदायक और ऊंची तनख्वाह वाली नौकरी छोड़ दी है। वह बिना किसी ऑफर के। कोई प्लानिंग अभी नहीं है। साथ ही कोई बैकअप भी नहीं है। बस फैसला यह था कि मुझे एक ब्रेक चाहिए। एक दशक के लंबे करियर में पहली बार यह ब्रेक लिया है।

दूसरे पोस्ट में इंजीनियर ने लिखा कि यह अचानक लिया हुआ फैसला नहीं है। इन सालों में मैंने इससे चुनने के लिए सुव्यवस्थित ढांचे का पालन किया है। कहां काम करना है और कौन सी भूमिकाएं निभानी हैं।

नौकरी छोड़ने के फैसले के पीछे उन्होंने इन तीन बिंदुओं को समझाया है। पहला खुशी। हमें दिन में 24 घंटे मिलते हैं, जिनमें होशो हवास में आप लगभग 80 फीसदी समय काम पर बीताते हैं। आपका वर्क प्लेस आपको आनंद, खुशी और उत्साह नहीं देता है तो क्या यह इसके लायक भी है। मेरे लिए काम पर खुशी बातचीत का विषय नहीं है। इसके बिना और कुछ भी काम नहीं करता हूं।

आगे हसीजा ने लिखा कि प्रभाव। मेरे काम का प्रभाव ग्राहकों, व्यवसाय औऱ दोनों के लिए मूल्यवान हो। मैं खुशी-खुशी एक कॉमर्शियल क्लाइंट की समस्या को हर करने में घंटों बिताऊंगा ताकि खुद को लिए लाखों डॉलर का राजस्व प्राप्त कर सकूं। साथ ही एक टीम का नेतृत्व कर सकूं। आय के साथ अपने प्रभाव को बढ़ाता रहूं।

एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि एक ही जगह तीनों खुशी, प्रभाव और धन सृजन मिला दुर्लभ है। इसलिए आप प्राथमिकता देते हैं। मेरे लिए, काफी समय से यह उपरोक्त क्रम रहा है। मेरी पिछली नौकरी में PO और P1 मेरे लिए गायब थे।

वहीं, एक अन्य पोस्ट में वरुण हसीजा ने एडटेक के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का जिक्र किया है। साथ ही यह भी बताया कि मैंने अपने प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही आने वाले समय में भारत के बाहर बसने पर दोस्तों के साथ चर्चा की है। इसमें यूरोप, यूके और ऑस्ट्रेलिया की बात है।

टेकी के पोस्ट पर करीब ढाई लाख व्यूज है। साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स औऱ कमेंट्स हैं। वहीं, टेकी के साहसिक कदम से एक यूजर हैरान था और लिखा कि एक ऊंची सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी। यह साहसिक है। इसके पीछे कुछ गंभीर कारण रहे होंगे।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it