OLA Scooty Video: सारी स्कूटी खराब पड़ी हैं... आदमी ने ओला सर्विस सेंटर का शॉकिंग वीडियो दिखाया

OLA Scooty Latest Video: ओला स्कूटी की घटिया सर्विस से परेशान होकर एक शख्स ने वीडियो बनाया है और कहा कि भविष्य में ओल स्कूटी खरीदने से पहले सौ बार सोचें।

नई दिल्ली: ओला स्कूटी को लेकर कई तरह की खबरें लगातार आ रही हैं। ज्यादातर लोगों को ओला स्कूटी से शिकायत है। कई लोग यह भी आरोप लगाते हैं कि शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती है। कई लोग सर्विस सेंटर और शोरूम के बाहर ओला की स्कूटी फेक आते हैं। एक व्यक्ति ने यह बताते हुए वीडियो शेयर किया है कि ओला के सर्विस सेंटर में पड़ी सारी स्कूटियां खराब हैं।

दरअसल, ओला के सीईओ भविष्य अग्रवाल लगातार यह आरोप झेल रहे हैं कि इलेक्ट्रिक स्कूटी की गुणवत्ता खराब है। साथ ही सर्विस भी अच्छी नहीं है। इसी बीच एक शख्स ने ओला सर्विस सेंटर की हकीकत का वीडियो दिखाया है जो खुद वहां स्कूटी ठीक करवाने गया था।


वीडियो शेयर करने वाला व्यक्ति लिखता है कि मैं अभी ओला सर्विस सेंटर के अंदर हूं और मेरे आस-पास सभी स्कूटियों को देख सकते हैं। मैं अपनी स्कूटी को ठीक होने के लिए दो महीने पहले दिया था। वह बिल्कुल नई गाड़ी थी। अब देखिए यहां मरम्मत के लिए खड़ी हैं। सबकी स्कूटियां खराब पड़ी हैं।

वह कैमरा पैन करता है कि और दिखाता है कि ओला की खराब पड़ी स्कूटियों को दिखाता है कि कैसे पड़ी हैं। फिर वहां मौजूद दूसरे व्यक्ति से बात करता है। वह कहता है कि मैं इस स्कूटी से बहुत ज्यादा परेशान हूं।

एक व्यक्ति कहता है कि कई बार इसका शॉकर अचानक से काम करना बंद कर देता है। अचानक से पूरा स्कूटर रिसेट हो जाता है और काम करना बंद कर देता है। मैं दो बार रोड पर हादसे का शिकार होने से बचा हूं। चलते-चलते अचानक से स्कूटी बंद हो गई है।

इसके बाद एक व्यक्ति कहता है कि अगर आप ओला स्कूटी को खरीदने को सोच रहे हैं तो एक बार सोचिए।इसकी कीमत एक लाख रुपए है। आप सोचें कि आपको पैसे खर्च कहां करना है।

इस दौरान कई लोग यह भी सलाह देते हैं कि अभी तुम्हारे पास वक्त है। तुम स्कूटी को बेच दो अच्छे रेट मिल जाएंगे। अब लोग ओला कंपनी को काफी ट्रोल कर रहे हैं।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it