Airtel-Jio को टेंशन देने वाली खबर, बिहार में BSNL ने किया कमाल; अब हर गांव में 4G सर्विस
BSNL 4G In Bihar: बीएसएनएल ने बिहार में 2000 4जी साइट्स चालू कर दी है। दूरसंचार सेवा से वंचित 200 गांव अब जुड़ गए। रोहतास, कैमूर, गया समेत कई जिलों में सेवा शुरू हो गया है।;
पटना: बीएसएनएल ने बिहार में अपनी 4G सेवाओं का विस्तार किया है। मई से शुरू हुई इस सेवा के लिए अब तक 2000 साइट्स चालू हो चुकी हैं। 2500 4G उपकरण लगाए गए हैं। यह सेवा अब राज्य के सभी जिलों में उपलब्ध है। खास बात यह है कि अब तक दूरसंचार सेवा से वंचित लगभग 200 गांवों को भी 4G सेवा से जोड़ा गया है। यह गांव रोहतास, कैमूर, गया, औरंगाबाद, नवादा, मुंगेर और जमुई जिलों में हैं। इन गांवों में 74 मोबाइल उपकरणों के जरिए 4G सेवा दी जा रही है। इस विस्तार के साथ ही बिहार के हर कोने में 4G सेवा पहुंच गई है।
दरअसल, बीएसएनएल ने स्वदेशी तकनीक और उपकरणों का इस्तेमाल किया है। इससे 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा मिल रहा है। कंपनी का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों तक 4G सेवा पहुंचाना है। ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को इससे खास फायदा होगा। तेज इंटरनेट की सुविधा से शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार जैसे क्षेत्रों में विकास होगा।
2000 बीटीएस चालू होने की खुशी में बीएसएनएल बिहार परिमंडल ने केक काटकर जश्न मनाया। इस मौके पर बिहार दूरसंचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक रविन्द्र कुमार चौधरी, प्रधान महाप्रबंधक शंकर प्रसाद, प्रधान महाप्रबंधक जगदीष चन्द्रा, आरके सिंह, महाप्रबंधक अली, अनिमेष कुमार, सुनील कुमार, सुशील कुमार चौधरी मौजूद थे।
हाल ही में बीएसएनएल ने देशभर में 10,000 4G साइट्स स्थापित की हैं। इससे पूरे देश में 4G सेवाओं का विस्तार हुआ है। ये टावर ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में नेटवर्क कनेक्टिविटी बेहतर बनाते हैं। बता दें कि बीएसएनएल की स्थापना 15 सितंबर 2000 को हुई थी। भारत सरकार ने दूरसंचार विभाग को एक स्वतंत्र कंपनी में बदलकर बीएसएनएल की स्थापना की थी।