OMG: लव ट्रैंगल में 'फंसा' बिहार पुलिस का जवान, दो महिला सिपाही का हुआ सामना; तो खुला पटना वाला 'राज'
Bihar Police: पटना में एक सिपाही अपनी दूसरी प्रेमिका के साथ मेला घूम रहा था, तभी उसकी लिव-इन पार्टनर ने रंगे हाथों पकड़ लिया। लिव-इन पार्टनर भी महिला सिपाही है। दूसरी प्रेमिका समस्तीपुर पुलिस बल में कार्यरत है।
पटना: बिहार की राजधानी पटना लव ट्रैंगल का मामला सामने आया है, जिसमें एक पुलिस वाला फंस गया है। यह सिपाही PCR में तैनात है और दो महिला सिपाहियों के साथ संबंध में है। एक प्रेमिका पटना पुलिस में है, जिसके साथ वह लिव-इन में रहता है। दूसरी प्रेमिका समस्तीपुर पुलिस में है। शुक्रवार को वह दूसरी प्रेमिका के साथ गांधी मैदान के सरस मेला घूमने गया था, जहां पहली प्रेमिका ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद वहां काफी हंगामा हुआ। दूसरी प्रेमिका ने 112 पर फोन किया, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही सिपाही वहां से भाग गया। पहली प्रेमिका ने अब महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, पटना में तैनात सिपाही PCR में काम करता है। दो महिला सिपाहियों के साथ प्रेम संबंध में उलझ गया है। यह मामला तब उजागर हुआ जब वह अपनी समस्तीपुर में तैनात प्रेमिका के साथ सरस मेला घूमने गया था। गांधी मैदान के गेट नंबर 5 पर उसकी पटना पुलिस में कार्यरत प्रेमिका, जिसके साथ वह लिव-इन में रहता है, ने दोनों को एक साथ देख लिया। इसके बाद वहां करीब आधे घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। दूसरी प्रेमिका ने पुलिस को बुलाने के लिए 112 नंबर डायल किया, लेकिन देरी होने पर सिपाही अपनी दूसरी प्रेमिका के साथ भाग निकला।
पीड़ित महिला सिपाही पटना पुलिस में कार्यरत है, ने अपने प्रेमी सिपाही के खिलाफ महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह पिछले पांच-छह सालों से आरोपी सिपाही के साथ लिव-इन में रह रही है। उसने आरोप लगाया कि सिपाही ने शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया है। जब भी शादी करने की बात की जाती है तो वह कहता था कि बहन की शादी के बाद खुद शादी करेगा।
महिला सिपाही ने बताया कि 15 दिसंबर को उसके प्रेमी की बहन की शादी हुई थी, जिसमें वह भी शामिल हुई थी। हालांकि, उसके बाद से प्रेमी का व्यवहार बदल गया था और वह उसके साथ मारपीट भी करने लगा था। जांच करने पर उसे पता चला कि उसका प्रेमी समस्तीपुर की एक महिला सिपाही के साथ भी संबंध में है।
शुक्रवार को जब पीड़िता को पता चला कि उसका प्रेमी दूसरी महिला के साथ सरस मेला घूमने गया है, तो वह खुद गांधी मैदान पहुंच गई। वहां उसने दोनों को एक साथ देख लिया, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। दूसरी महिला सिपाही ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस के आने से पहले ही आरोपी सिपाही वहां से भाग निकला। महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है। प्रेमी को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।