बिहार के 139000 नियोजित टीचर 20 नवंबर को बन जाएंगे विशिष्ट शिक्षक, 48000 मास्टर साहब का क्या होगा?

Bihar Teacher News: बिहार में सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का इंतजार खत्म। 20 नवंबर को नियुक्ति पत्र मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र देंगे।

Update: 2024-11-13 15:04 GMT

Bihar News: बिहार में सक्षमता परीक्षा पास करने वाले लगभग 1.39 लाख शिक्षकों को 20 नवंबर को विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में खुद यह नियुक्ति पत्र बाटेंगे। बाकी शिक्षकों को उनके प्रखंड और जिला स्तर पर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

शिक्षा विभाग ने बताया कि पहली सक्षमता परीक्षा में कुल 1.87 लाख शिक्षक पास हुए थे। लेकिन अभी तक कई कारणों से 48 हजार शिक्षकों की काउंसलिंग नहीं हो पाई है। इसलिए 20 नवंबर को सिर्फ काउंसलिंग में सफल रहे 1.39 लाख शिक्षकों को ही नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं।

दरअसल विभाग नहीं चाहता कि सक्षमता परीक्षा पास कर काउंसलिंग में सफल हुए सभी 1.39 लाख शिक्षकों को एक ही जगह नियुक्ति पत्र बांटे जाएं। इससे व्यवस्था में कई तरह की असुविधा हो सकती है। इसलिए विभाग ने प्रखंडवार नियुक्ति पत्र बांटने की रणनीति बनाई है।

नियुक्ति पत्र मिलते ही ये सभी शिक्षक जिन्होंने सक्षमता परीक्षा पास कर ली है और काउंसलिंग में सफल रहे हैं, वे विशिष्ट शिक्षक बन जाएंगे। विशिष्ट शिक्षक बनने पर इन्हें राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों की तरह सारी सुविधाएं मिलेंगी। फिलहाल ये लोग नियोजित शिक्षक के तौर पर काम कर रहे थे।

Tags:    

Similar News