एस सिद्धार्थ का 'ऑपरेशन 10', केके पाठक की तरह एक्शन लेंगे बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव!

Bihar Education Department: बिहार के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ शिक्षा व्यवस्था की निगरानी बढ़ा रहे हैं। वे प्रतिदिन 10 स्कूलों के शिक्षकों को वीडियो कॉल करेंगे। इससे शिक्षकों की जवाबदेही सुनिश्चित होगी।

Update: 2024-12-12 08:51 GMT

पटना: बिहार शिक्षा विभाग में अब नया दौर शुरू हो गया है। ACS सिद्धार्थ अब रोजाना 10 स्कूलों के शिक्षकों से वीडियो कॉल पर बात करेंगे। इससे शिक्षा व्यवस्था की निगरानी सीधे तौर पर होगी। गुरुवार को पश्चिमी चंपारण के एक स्कूल में अचानक ACS सिद्धार्थ का वीडियो कॉल आया। उन्होंने कक्षा में चल रही पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और स्कूल की मरम्मत के बारे में भी पूछताछ की।

स्कूल टाइम में कभी भी आ सकता है कॉल

ACS सिद्धार्थ ने ये साफ कर दिया है की वो किसी भी शिक्षक को स्कूल टाइम में कभी भी कॉल कर सकते हैं। ये वीडियो कॉल शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने और शिक्षकों की जवाबदेही तय करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे शिक्षा विभाग में पारदर्शिता भी आएगी और शिक्षकों को अपना काम और जिम्मेदारी से करना होगा।

शिक्षक को अचानक वीडियो कॉल

गुरुवार को पश्चिमी चंपारण के राजकीय मध्य विद्यालय भीतहा में एक शिक्षक को अचानक वीडियो कॉल आया। कॉल करने वाले कोई और नहीं बल्कि ACS सिद्धार्थ थे। कॉल रिसीव करने वाले शिक्षक का नाम इमाम कौसर बताया जा रहा है। ACS सिद्धार्थ ने कक्षा में चल रही पढ़ाई के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने स्कूल के टीचर से पूछा कि इमाम कौसर कौन हैं? इस पर टीचर ने जवाब दिया कि मेरा नाम है।

आप बाहर क्या कर रहे हैं?

इसके बाद ACS सिद्धार्थ ने पूछा कि अब्दुल वहाब अंसारी कहां हैं? इमाम कौसर ने बताया कि वो क्लास ले रहे हैं। ACS सिद्धार्थ ने इमाम कौसर से कहा कि वो फोन अब्दुल वहाब अंसारी की कक्षा में ले जाएं। लेकिन तुरंत ही उन्होंने पूछा कि आप बाहर क्या कर रहे हैं? टीचर ने जवाब दिया कि वो क्लास में ही थे और फोन आने पर बाहर आये हैं। इसके बाद ACS सिद्धार्थ ने उन्हें अब्दुल वहाब अंसारी को फोन देने को कहा।

क्लास में कितने बच्चे आये हैं?

अब्दुल वहाब अंसारी से ACS सिद्धार्थ ने पूछा कि आज क्लास में कितने बच्चे आये हैं? टीचर ने बताया कि 28 बच्चे आये हैं। उन्होंने पूछा कि ये कौन सी कक्षा है। टीचर ने बताया कि ये छठी कक्षा है। फिर ACS सिद्धार्थ ने कहा कि कैमरे से छात्रों को दिखाएं। क्लास में छात्राओं की संख्या अधिक देखकर ACS सिद्धार्थ ने कहा कि छात्रों की संख्या कम है।

स्कूल की मरम्मत क्यों नहीं हुई?

स्कूल की हालत के बारे में भी ACS सिद्धार्थ ने सवाल किए। उन्होंने पूछा कि स्कूल की मरम्मत क्यों नहीं हुई अभी तक? इस पर शिक्षक अब्दुल वहाब अंसारी ने कहा कि सर... ये तो हेडमास्टर साहब बताएंगे। ACS सिद्धार्थ ने तुरंत पूछा कि कहां हैं हेडमास्टर? फिर हेडमास्टर ने बताया कि स्कूल के फर्श की मरम्मत हो चुकी है। इस पर ACS सिद्धार्थ ने कहा कि छत की मरम्मत अब तक क्यों नहीं हुई? रंग-रोगन का काम भी नहीं हुआ है। ये सब जल्दी कराइये।

Tags:    

Similar News