एस सिद्धार्थ के एक्शन से शिक्षा विभाग में हड़कंप, एक साथ DEO और DPO को कर दिया सस्पेंड

Bihae Education Department: बिहार शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रवि कुमार को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया है। दोनों अधिकारियों पर अभ्यर्थियों से रिश्वत लेने और बेंच डेस्क निर्माण में गड़बड़ी करने का आरोप था।;

Update: 2024-11-29 12:18 GMT

Darbhanga News: बिहार शिक्षा विभाग ने भ्रष्टाचार के आरोप में दो अधिकारियों को निलंबित किया है। ये अधिकारी हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) समर बहादुर सिंह और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) रवि कुमार। इन पर TRE 1 और TRE 2 काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों से रिश्वत लेने और बेंच-डेस्क निर्माण में गड़बड़ी का आरोप है। उपनिदेशक स्तर की जांच के बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने यह कार्रवाई की है। निलंबन के दौरान दोनों अधिकारी पटना के विकास भवन स्थित जन शिक्षा निदेशालय में रहेंगे।

समर बहादुर सिंह और रवि कुमार पर शिक्षक भर्ती (TRE 1 और TRE 2) की काउंसलिंग में अभ्यर्थियों से पैसे लेने का आरोप लगा था। कई अभ्यर्थियों ने शिकायत की थी कि नौकरी के लिए उनसे रिश्वत मांगी गई। इसके अलावा, स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए बेंच-डेस्क के निर्माण में भी घोटाले का आरोप लगा। कहा गया कि बेंच-डेस्क बनाने वाली एजेंसी के साथ मिलकर दोनों अधिकारियों ने सरकारी पैसे का गलत इस्तेमाल किया।

इन आरोपों की जांच प्रमंडलीय शिक्षा उपनिदेशक को सौंपी गई थी। उपनिदेशक ने अपनी रिपोर्ट में सभी आरोपों को सही पाया। रिपोर्ट में बताया गया कि TRE 1 और TRE 2 की काउंसलिंग में बड़े पैमाने पर रिश्वतखोरी हुई। साथ ही, बेंच-डेस्क सप्लाई करने वाली एजेंसी के साथ मिलीभगत कर भ्रष्टाचार किया गया।

इस रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने निलंबन आदेश जारी किया। निलंबन के दौरान दोनों अधिकारियों का मुख्यालय पटना के विकास भवन स्थित जन शिक्षा निदेशालय होगा। यानी निलंबन अवधि में उन्हें वहीं रिपोर्ट करना होगा।

Tags:    

Similar News