Bihar Teacher: मास्टर साहब कर रहे थे हाजिरी में 'खेल', अब शिक्षा विभाग ने 26 शिक्षकों के साथ कर दिया 'खेला', जानें
Bihar Education Department: बिहार शिक्षा विभाग ने सीतामढ़ी के 26 शिक्षकों से ई-शिक्षा पोर्टल पर हाजिरी बनाने में अनियमितता पाए जाने पर स्पष्टीकरण मांगा है। ये शिक्षक स्कूल से बाहर रहकर या फोटो एडिट करके हाजिरी बना रहे थे।
Bihar News: बिहार में शिक्षा विभाग ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें से एक कदम है शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी। इसके लिए विभाग ने ई-शिक्षा पोर्टल की शुरुआत की है। लेकिन कुछ शिक्षक इस पोर्टल पर भी चालाकी दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। सीतामढ़ी जिले के सुरसंड प्रखंड में ऐसे 26 शिक्षक पाए गए हैं, जिन्होंने हाजिरी में गड़बड़ी की है। विभाग ने इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा है।
दरअसल, 1 अक्टूबर से शिक्षकों के लिए ई-शिक्षा पोर्टल पर हाजिरी अनिवार्य कर दी गई थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीपीओ) ने 6 अक्टूबर को सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) को इस बाबत आदेश जारी किए थे। आदेश में साफ कहा गया था कि सभी शिक्षकों को स्कूल में मौजूद रहकर ही पोर्टल पर अपनी हाजिरी दर्ज करनी होगी। यदि कोई शिक्षक देर से आते हैं, स्कूल से बाहर रहकर फोटो एडिट करके या किसी अन्य तरीके से हाजिरी बनाते हैं तो इसकी सूचना विभाग को दी जाए।
हालांकि, डीपीओ के इस आदेश का सुरसंड प्रखंड के 26 शिक्षकों पर कोई असर नहीं पड़ा। इन शिक्षकों ने हाजिरी बनाने में कई तरह की चालाकियां की। किसी ने गाड़ी में बैठकर फोटो खींचकर अपलोड कर दी तो किसी ने स्कूल से बाहर रहकर ही हाजिरी बना ली। कुछ शिक्षकों ने तो अपनी तस्वीर ही अपलोड नहीं की।
सुरसंड के बीईओ का मानना है कि इस मामले में प्रधान शिक्षकों की भी मिलीभगत हो सकती है। क्योंकि, इन शिक्षकों द्वारा हाजिरी में की गई गड़बड़ी की जानकारी प्रधान शिक्षकों ने विभाग को नहीं दी। इसके अलावा कुछ शिक्षकों ने ऐप में भी छेड़छाड़ की है। कुछ ने मोबाइल के कैमरे पर हाथ रखकर हाजिरी बनाई है, जबकि सेल्फी लेना जरूरी है। वहीं, कुछ शिक्षकों ने तो किसी और से अपनी फोटो खिंचवाकर अपलोड कर दी।
विभाग ने जिन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है, उनमें मध्य विद्यालय पठनपुरा की रेखा साफी, हिमांशु कुमार, एमएस हरि पठनपुरा के हसीबुर रहमान अंसारी, प्राथमिक विद्यालय मझौरा के वकील अंसारी के अलावा रवि भूषण कुमार, राहुल कुमार, प्रतिभा राय, हरिओम कुमार, ज्योति रानी, संतोष कुमार चौधरी, पंकज कुमार, नीरा कुमारी, वीरेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, पूनम कुमारी, प्रभुनाथ सुदामा और अजय राम समेत अन्य शामिल हैं।