Success Story: मां दारोगा, भाई SDM, मामा IPS, पिता रिटायर्ड DFO... अब दो बहनें बनीं अधिकारी
Bihar Public Service Commission: 69वीं बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा में सफल होने के बाद निधि रमन और आकांक्षा अधिकारी बनीं। दोनों बहनों ने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की। उनके परिवार में कई अधिकारी हैं, जिनमें उनकी मां दरोगा, बड़े भाई एसडीएम और मामा आईपीएस शामिल हैं।
BPSC Results 2024: गया की दो बहनें निधि रमन और आकांक्षा ने 69वीं बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा पास कर अफसर बन गई हैं। यह उनकी दूसरी कोशिश थी। उनके परिवार में पहले से ही कई अफसर हैं, जिनमें उनकी मां (दरोगा), भाई (SDM), रिटायर्ड पिता (DFO) और मामा (IPS) शामिल हैं। दोनों बहनें अब UPSC की तैयारी कर रही हैं।
निधि और आकांक्षा की सफलता से उनके परिवार में खुशी की लहर है। यह परीक्षा पास करने वाले कई उम्मीदवारों के लिए जीवन बदलने वाला मौका है। कुछ के लिए यह पहली, तो कुछ के लिए आखिरी कोशिश थी। इन बहनों के लिए यह दूसरा प्रयास था, जिसमें उन्हें सफलता मिली।
दोनों बहनों ने बताया कि उन्होंने कोरोना महामारी के बाद तैयारी शुरू की थी। वे एक-दूसरे की पढ़ाई में मदद करती थीं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, खासकर अपनी मां, भाई और मामा को दिया, जिन्होंने उन्हें लगातार प्रोत्साहित किया। परिवार का माहौल पढ़ाई के लिए अनुकूल था, क्योंकि घर में पहले से ही कई सदस्य प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत हैं।
मां जमुई में दरोगा के पद पर तैनात हैं। बड़े भाई SDM हैं। मामा लखीसराय जिले के SP हैं। पिता रिटायर्ड DFO हैं। इस तरह, इनके परिवार में अब छह से भी अधिक अफसर हो गए हैं। अब दोनों बहनों का लक्ष्य UPSC परीक्षा पास करना है। उन्होंने बताया कि वे UPSC की तैयारी में जुटी हुई हैं। वे अपने परिवार के अफसरों से मार्गदर्शन ले रही हैं और उम्मीद करती हैं कि वे अपने सपने को पूरा कर पाएंगी।