BPSC EXAM: पुलिस हिरासत में खान सर, नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे Khan Sir
Khan Sir News: बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन करते खान सर और छात्र नेता दिलीप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों को गर्दनीबाग थाने में रखा गया है। दोनों नॉर्मलाइजेशन नीति के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।;
Patna News: बिहार में BPSC परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जाने-माने शिक्षक खान सर और छात्र नेता दिलीप को पुलिस ने शुक्रवार शाम हिरासत में ले लिया। दोनों को गर्दनीबाग थाने में रखा गया। इस घटना से परीक्षार्थी और भी नाराज हो गए हैं। खान सर ने नॉर्मलाइजेशन वापस लेने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है। उन्होंने BPSC में गड़बड़ी का भी आरोप लगाया है।
दरअसल, BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया से नाराज अभ्यर्थियों के साथ खान सर प्रदर्शन कर रहे थे। शुक्रवार शाम पुलिस ने उन्हें और छात्र नेता दिलीप को हिरासत में ले लिया। इससे अभ्यर्थियों का गुस्सा और भड़क गया। वे नॉर्मलाइजेशन वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं।
खान सर ने कड़े शब्दों में कहा कि प्रशासन हम पर लाठीचार्ज करे, जेल में डाले, लेकिन जब तक नॉर्मलाइजेशन वापस नहीं होगा, हम शांत नहीं बैठेंगे। हम अनिश्चितकालीन धरना देंगे। उन्होंने आगे कहा कि नॉर्मलाइजेशन जब रद्द होगा तब वापस जाएंगे। हम खुद यहीं रहेंगे। BPSC आधिकारिक बयान जारी करे कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। औपचारिक स्टेटमेंट आ नहीं रहा है।
मीडिया से बातचीत में खान सर ने अभ्यर्थियों की मांगों को जायज बताया। उन्होंने बताया कि फॉर्म भरने में भी अभ्यर्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। सर्वर डाउन होने के कारण लगभग 80 हजार अभ्यर्थी फॉर्म ही नहीं भर पाए। खान सर ने इन अभ्यर्थियों के लिए भी अलग से व्यवस्था करने की मांग की।
खान सर ने BPSC पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि BPSC के अंदर गड़बड़ी चल रही है। डीएसपी और एसडीएम की सीटें यह लोग बेच रहे हैं। नॉर्मलाइजेशन में नुकसान होगा। एक अभ्यर्थी से अलग और दूसरे अभ्यर्थी से अलग सवाल पूछा जाएगा। परीक्षा में एक ही सेट का प्रश्नपत्र होगा तो सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेंगे। उनका कहना है कि नॉर्मलाइजेशन से अलग-अलग अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव होगा। सभी के लिए एक जैसा प्रश्न पत्र होना चाहिए ताकि सभी को बराबर मौका मिले।