BPSC TRE 3.0 Exam Result: बीपीएससी टीआरई 3.0 का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें
BPSC TRE 3.0 Exam Result: बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा के परिणाम आ गए हैं। अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट शुक्रवार की शाम जारी किया गया है।;
BPSC TRE 3.0 Exam Result News: बिहार लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार की शाम शिक्षक भर्ती परीक्षा टीआरई 3.0 का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इससे पहले आयोगन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी विषयों की आंसरसीट प्रकाशित की थी। परीक्षा में इस्तेमाल किए गए प्रश्नपत्रों के हर सेट के लिए ये आंसरसीट उपलब्ध कराई गई थीं, जिससे उम्मीदवारों को अपने आंसर्स को क्रॉस चेक करने का मौका मिला है।
कहां देखें रिजल्ट
अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बीपीएससी की आधिकारिक वेबासाइट पर जाकर चेक करें। वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होमपेज पर रिजल्ट का लिंक दिखेगा। उस पर क्लिक करके अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। इसके बाद परिणाम डाउनलोड करें और अपना रिजल्ट देखें। इस परीक्षा परिणाम का इंतजार बड़ी संख्या में छात्रों को था, जिसमें कुल 5,81,305 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
दरअसल, शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए 25,500 पद और मीडिल स्कूल टीचर्स के लिए 18,973 पदों सहित कई महत्वपूर्ण रिक्तियों पर नियुक्ति की जानी है। अनूसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग भी शिक्षकों की भर्ती करेगा, जिसमें प्राथमिक विद्यालय शिक्षकों के लिए 210 पद और इन समुदायो के माध्यमिक विद्यालय शिक्षकों के लिए 126 पद होंगे।
रिजल्ट जारी होने के बाद शिक्षा विभाग इन शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगी। करीब 40000 नए शिक्षकों की भर्ती फिर से बिहार में होगी। गौरतलब है कि बिहार में लगातार शिक्षा विभाग के जरिए भर्ती हो रही है। बीते कुछ सालों में दो लाख के करीब शिक्षकों की भर्ती हुई है।