बिहार में पहला विश्वविद्यालय बना CLNU, छात्राओं को मिलेगा मासिक धर्म अवकाश, जानें सबकुछ
Chanakya National Law University: चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पटना की कार्यकारी परिषद ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान दो दिन की छुट्टी मिलेगी।;
पटना: चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (CNLU) की छात्राओं को अब पीरियड्स के दौरान दो दिन की छुट्टी मिलेगी। CNLU की कार्यकारी परिषद ने बुधवार को इस नीति को मंजूरी दे दी। बिहार के किसी भी विश्वविद्यालय में यह पहली बार है। इसके अलावा नए कोर्स भी शुरू होंगे, जैसे साइबर सुरक्षा और डिजिटल फोरेंसिक। पुलिस को फोरेंसिक में ट्रेनिंग भी दी जाएगी। विश्वविद्यालय विदेशी डिग्री वालों को प्राथमिकता देगा। बिहार सरकार ने CNLU को पूरा समर्थन देने का वादा किया है।
इसके अलावा, CNLU ने छात्रों को अपनी गति से पढ़ाई करने की अनुमति देने का फैसला भी किया है। कुलपति प्रोफेसर फैजान मुस्तफा ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे छात्र विश्वविद्यालय के अकादमिक जीवन का आनंद लें। किसी भी प्रकार के शैक्षणिक तनाव में न रहें। उन्होंने आगे कहा कि भारी भरकम पाठ्यक्रम और शैक्षणिक तनाव के कारण बहुत से युवा छात्र-छात्राएं अपना बहुमूल्य जीवन समाप्त कर लेते हैं। यह कदम छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होगा।
CNLU ने साइबर सुरक्षा और डिजिटल फोरेंसिक में नए कोर्स शुरू करने का भी फैसला किया है। यह आज के दौर में बहुत जरूरी है। डिजिटल अपराध बढ़ रहे हैं, इसलिए इन क्षेत्रों में विशेषज्ञों की मांग भी बढ़ रही है। पुलिस कर्मियों को फोरेंसिक में ट्रेनिंग देने की भी योजना है।
CNLU के नए एलएलएम पाठ्यक्रम में 50 प्रतिशत से ज्यादा रिसर्च पर जोर होगा। विश्वविद्यालय फैकल्टी की भर्ती में विदेशी डिग्री वालों को प्राथमिकता देगा, खासकर प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने CNLU को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।