Bihar Agniveer Bharti: बिहार में सोमवार से अग्निवीर भर्ती रैली... जानें किन-किन पदों पर होगी बहाली
Bihar Agniveer Rally: कटिहार में सोमवार से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होगी। यह रैली पांच दिनों तक चलेगी। कटिहार और आसपास के 12 जिलों के उम्मीदवार रैली में शामिल होंगे।;
बिहार के कटिहार में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो रही है। यह रैली 25 नवंबर से शुरू होकर 4 दिसंबर तक चलेगी। इसमें कटिहार समेत 12 जिलों के उम्मीदवार अग्निवीर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शामिल होंगे। इसमें अग्निवीर जीडी सहित अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। कटिहार जिला प्रशासन ने भर्ती रैली को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
यह भर्ती रैली पांच दिनों तक चलेगी, जिसमें कटिहार के साथ-साथ अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और सुपौल जिलों के उम्मीदवार भी शामिल होंगे। पहले दिन यानी 25 नवंबर को कटिहार और बांका जिलों के उम्मीदवार अग्निवीर जीडी पद के लिए भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।
26 नवंबर को बेगूसराय, 27 नवंबर को भागलपुर, 28 नवंबर को मधेपुरा, सुपौल, मुंगेर और पूर्णिया, 29 नवंबर को खगड़िया, सहरसा, अररिया और किशनगंज जिलों के उम्मीदवारों का नंबर होगा। 30 नवंबर को अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, एसकेटी और टेक्निकल पदों के लिए सभी 12 जिलों के उम्मीदवार शामिल होंगे। एक दिसंबर को अग्निवीर टीडीएन आठ और टीडीएन (10) पदों के लिए कटिहार एआरओ के अंतर्गत सभी 12 जिलों के उम्मीदवार हिस्सा लेंगे।
कटिहार जिला प्रशासन ने विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से आदेश जारी कर शहर के विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारियों और पुलिस बलों की तैनाती की है। आदेश में कहा गया है कि 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक कुल 12 जिले अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और सुपौल के अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली में भाग लेने कटिहार पहुंचेंगे। इस आदेश के अनुसार, शहर के कई स्थानों पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिये दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।