IBPS Clerk Result 2024: आईबीपीएस क्लर्क प्रिलिम्स 2024 का रिजल्ट आउट, यहां चेक करें

IBPS Clerk Prelims Result 2024: आईबीपीएस क्लर्क प्रिलिम्स 2024 का रिजल्ट आ गया है। इसके साथ ही मुख्य परीक्षा की तारीख भी आ गई है।

Update: 2024-10-01 15:28 GMT

मुंबई: आईबीपीएस क्लर्क 2024 का रिजल्ट आ गया है। छात्र ipbs.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। छात्रों को लंबे समय से इस रिजल्ट का इतंजार था। आखिरकार यह आ गया है। इसके साथ ही आईबीपीएस ने छात्रों का कटऑफ भी जारी कर दिया है। प्रिलिम्स रिजल्ट के बाद मेंस की तारीख आएगी।

इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र आईबीपीएस की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा देने वाले छात्र यह याद रखें कि रिजल्ट वेबसाइट पर सिर्फ एक अक्टूबर से लेकर सात अक्टूबर तक पब्लिश रहेगा। इसके बाद रिजल्ट को हटा दिया जाएगा। आईबीपीएस की प्रारंभिक परीक्षा 24, 25 और 31 अगस्त को हुई थी। यह परीक्षा 100 अंकों की की थी। परीक्षा की अवधि कुल एक घंटे की थी। इसमें तीन भाग थे, अंग्रेजी, न्यूमरिकल और रिजनिंग एबलिटी थी।

6,148 पदो के लिए होनी है भर्ती

दरअसल, 11 बैंकों में क्लर्क की भर्ती के लिए यह परीक्षा हुई थी। आईबीपीएस ने क्लर्क पदों के लिए कुल 6,148 पदों पर भर्ती निकाली थी।

13 अक्टूबर को है मुख्य परीक्षा

वहीं, प्रिलिम्स में जो छात्र पास हो जाएंगे, वह मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। आईबीपीएस क्लर्क की मुख्य परीक्षा 13 अक्टूबर 2024 को होगी। पूरे देश में इसके लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र होंगे।

कैसे चेक करें रिजल्ट

अगर आपने आईबीपीएस क्लर्क पद के लिए प्रिलिम्स दिया है तो आप अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर आईबीपीएस क्लर्क प्रिलिम्स रिजल्ट 2024 का लिंक मिलेगा। इस पर जब आप क्लिक करेंगे तो नया पेज खुलेगा। लॉगिन डिटेल्स में जाकर अपना लॉगिन करें। इसके बाद आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। साथ ही रिजल्ट की हार्ड कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।  

Similar News