ITBP Constable Jobs 2024: 10वीं पास के लिए आईटीबीपी में निकली है नौकरी, 69,100 रुपए तक मिलेगी सैलरी

ITBP Constable Recruitment News: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस में 10वीं पास युवकों के लिए 545 पदों पर भर्ती आई है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 नवंबर 2024 है।;

Update: 2024-10-16 17:32 GMT

नई दिल्ली: बेरोजगार युवाओं के लिए गुड न्यूज है। नौकरी तलाश कर रहे लोगों के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस में भर्ती आई है। कॉन्स्टेबल के 545 पदों पर भर्ती निकली है। भर्ती अभियान के तहत जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप सी नॉन गजेटेड पदों पर भर्ती होगी। यह ड्राइवर होंगे। यह भर्ती 10वीं पास युवाओं के लिए हैं।

ऑनलाइन करना है आवेदन

आईटीबीपी में निकली भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। recruitment.itbpolice.nic.in पर ऑनलाइन जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, अंतिम तारीख 6 नवंबर 2024। इस भर्ती के जरिए 545 पदों को भरा जाना है।

100 रुपए रखा गया है आवेदन शुल्क

वहीं, आवेदन करने के लिए चार्ज भी रखा गया है। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस से संबंधित उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपए रखा गया है। यह ऑनलाइन ही जमा करना है। वहीं, एससी, एसटी और भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

27 साल है अधिकतम सीमा

इसके साथ ही अभ्यर्थियों के लिए उम्र की सीमा भी तय की गई है। आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 27 साल से अधिक होनी चाहिए। साथ ही आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

वहीं, 545 में से 209 पद जनरल के लिए, एससी के 77, ओबीसी के 164, एसटी के 40 और ईडब्ल्यूएस के लिए 55 पद हैं। ऐसे में समय रहते आप आवेदन कर सकते हैं।

ये हैं जरूरी शर्तें

आवेदन के लिए जरूरी है कि आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास हो। हैवी मोटर वाहन का आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस हो। इसके बाद आप आवेदन कर सकते हैं। अगर सैलरी की बात करें तो इसमें लेवल 3 पर 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए तक की सैलरी मिलता है। यह सातवें वेतन आयोग के अनुसार होता है। पोस्टिंग देश के अलग-अलग हिस्सों में होगी।

ऐसे करें आवेदन

वहीं, ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आप recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं। इसके बाद न्यू यूजर बटन पर क्लिक करें। फिर मांगे गए डिटेल्स को भरें। इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं। इसके बाद आगे की प्रक्रिया करते जाएं। फिर आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। आवेदन स्वीकार होने के बाद हार्ड कॉपी सुरक्षित रख लें। 

Similar News