JEE Main 2025 Exam Date: जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, लास्ट डेट से एक्जाम की तारीख तक चेक करें

JEE Main 2025 Exam Date: एनटीए ने जेईई मेन 2025 एग्जाम की तारीख जारी कर दिया है। साथ ही 28 अक्टूबर से आवेदन की शुरुआत हो गई है। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 22 नवंबर है।

Update: 2024-10-28 15:08 GMT

JEE Main 2025 Exam Date News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2025 परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। jeemain.nta.nic.in पर जाकर आप परीक्षा का पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। जनवरी 2025 सेशन वन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार जेईई मेन 2025 सेशन के रजिस्ट्रेशन 28 अक्टूबर से शुरू हो गया है। यह 22 नवंबर को रात नौ बजे तक चलेगा। उम्मीदवार रात को 11.50 बजे तक अपना फीस जमा कर सकते हैं।

एनटीए के अनुसार छात्र 28 अक्टूबर से 22 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। रात नौ बजे तक इस दिन अतिंत तारीख होगी और फीस रात 11 बजकर 50 मिनट तक जमा कर सकते हैं। परीक्षा केंद्रों की घोषणा जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में की जाएगी। परीक्षा की तारीख से तीन दिन पहले आपको ऑनलाइन एडमिड कार्ड मिलेगा। यह एनटीए की वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, एनटीए ने कहा है कि परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी के बीच हो सकता है। परीक्षा केंद्र, समय और तारीख की जानकारी आपको एडमिट कार्ड के ऊपर मिल जाएगी।

परीक्षा के बाद आंसर की एनटीए के वेबसाइट पर डिस्प्ले कर दिया जाएगा। इसके साथ ही 12 फरवरी को परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इसमें अंग्रेजी, हिंदू, आसामी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलायलम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलगु और उर्दू में होगी।

जेईई मेन के लिए वही छात्र पात्र होंगे, जिनका क्लास 12 बोर्ड के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ होगा। साथ ही फिजिक्स और मैथ्स अनिवार्य है। इसके साथ ही एडिशनल में कमेस्ट्री, बॉयोलॉजी, बॉयोटेक्नोलॉजी और टेक्निकल वोकेशनल सब्जेक्ट हो सकते हैं।

सामान्य उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि प्लस 12 में उनका 75 फीसदी अंक हो। एससी और एसटी के लिए 65 फीसदी अंक जरूरी हैं। उम्मीदवार तीन बार लगातार जेईई मेन की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसे पास करने वाले छात्रों को आईआईटी और एनआईटी में दाखिला मिलता है। आपको सिलेबस की जानकारी वेबसाइट पर मिल जाएगी।

Similar News