Allahabad High Court Naukari: इलाहाबाद हाईकोर्ट में ग्रुप सी और डी के पदों पर नौकरियां ही नौकरियां
Allahabad High Court Group C And D Bharti: इलाहाबाद हाईकोर्ट में ग्रुप सी और डी के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। कुल भर्ती 3306 है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।;
इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट में बड़ी बहाली आई है। यह बहाली ग्रुप सी और डी के पदों के लिए आई है। कुल भर्ती 3306 पदों के लिए है। यह बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चार अक्टूबर से शुरू से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये रिक्तियां उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टॉफ सेंट्रलाइज्ड भर्ती 2024-25 के तहत राज्य की जिला अदालतों में भरी जाएंगी। भर्ती अभियान के जरिए कई ग्रेड में अलग-अलग पद भरे जाएंगे। स्टॉफ की कमी से जूझ रहे राज्य भर में स्थानीय कोर्ट मजबूत होंगे।
इन पदों पर हैं वैकेंसी
वहीं, कुल वैकेंसी में 1667 पद ग्रुप सी के लिए आरक्षित हैं जबकि 1639 पद ग्रुप डी के खाली हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए स्टेनोग्राफर ग्रेड-3, ट्यूबवेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रीशियन, ड्राइवर, जूनियर असिस्टेंट, पेड अप्रेंटिस, प्रोसेस सर्वर, स्वीपर कम क्लिनर, चपरासी, चौकीदार और माली जैसे पद हैं।
एक से अधिक पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन
वहीं, दिए गए पदों के लिए उम्मीदवार एक से अधिक पदों पर आवेदन कर सकता है। लेकिन हर पद के लिए उसे अलग से आवेदन देना होगा। आवेदकों की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
पदों के विवरण
ट्यूबवेल ऑपरेटर कम टेक्नीशियन, अर्दली, चपरासी, ऑफिस चपरासी, प्रोसेस सर्वर, फर्राश, चौकीदार, स्वीपर, माली, कुली, वाटरमैन, भिश्ती और लिफ्टमैन के 1639 पद हैं।
- जूनियर असिस्टेंट-ग्रुप स- 932 पद
- स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 हिंदी- 517 पद
- पेड अप्रेंटिस ग्रुप सी- 122 पद
- स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 अंग्रेजी- 66 पद
- स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 हिंदी- 517 पद
- ड्राइवर- 30 पद
आवेदन शुल्क
- स्टेनोग्राफर पद पर सामान्य और ओबीसी उम्मीदवार के लिए 950 रुपए। ईडब्ल्यूएस के लिए 850 रुपए और एससी एसटी उम्मीदवारों के लिए 750 रुपए हैं।
- जूनियर असिस्टेंट, पेड अप्रेंटिस और ड्राइवर पर जनरल और सामान्य उम्मीदवारों के लिए 850, ईडब्ल्यूएस के लिए 750 और एससी एसटी के लिए 650 रुपए हैं।
- ग्रुप डी के पोस्ट पर जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 800 रुपए हैं। ईडब्ल्यूएस के लिए 700 रुपए हैं। इसके साथ ही एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए हैं।
वहीं, प्रत्येक पोस्ट के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट राज्य के विभिन्न जिलों में अलग-अलग तारीखों और स्थानों पर ऑफलाइन लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट, स्टेनोग्राफी टेस्ट और ड्राइविंग टेस्ट इसके बाद होगा। उम्मीदवारों को बाद में परीक्षा की तारीख, समय और स्थान की जानकारी के साथ ई-एडमिट कार्ड प्राप्त होंगे।