MPPSC Result: सब्जी बेचने वाले का बेटा बन गया बड़ा अफसर, संघर्ष जान रो देंगे
एमपीपीएसी के नतीजे आ गए हैं। भोपाल के रहने वाले आशीष को इसमें सफलता मिली है। आशीष के पिता सब्जी बेचते हैं। आशीष ने अपनी पढ़ाई के लिए काफी संघर्ष किया है।;
MPPSC Final Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 2022 परीक्षा के परिणाम आ गए हैं। लड़कियों का इसमें जलवा रहा है। वहीं, भोपाल के बैरागढ़ इलाके में रहने वाले एक सब्जी विक्रेता के बेटा ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। सब्जी वाले के बेटे ने एमपीपीएससी की परीक्षा पास कर बड़ा अफसर बन गया है। वह शिक्षा विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर बनेगा। इसके बाद परिवार में खुशी की लहर है। परिवार ने उसकी पढ़ाई के लिए काफी संघर्ष किया है।
दरअसल, भोपाल के रहने वाले आशीष सिंह चौहान को एमपीपीएससी की परीक्षा में 841 अंक मिले हैं। आशीष की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। आशीष के पिता अजब सिंह चौहान भोपाल के संत हिरदाराम नगर में सब्जी बेचते हैं। परिवार अभी किराए के मकान में रहता है। वहीं, आशीष की स्कूली शिक्षा भी बैरागढ़ के सरकारी स्कूल से हुई है। आशीष ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन शासकीय हमीदिया कॉलेज से किया है। वहीं, आशीष का एक अन्य भाई परिवार को चलाने के लिए साड़ी की दुकान में सेल्स मैन का काम करता है।
वहीं, आशीष अभी इंदौर में रहकर पीएचडी कर रहे हैं। विपरीत परिस्थितियों में आशीष ने अपनी मेहनत को जारी रखा है। इस सफलता का श्रेय आशीष ने अपने माता-पिता को दिया है। उन्होंने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसके बावजूद घरवालों ने कभी पढ़ाई नहीं छुड़वाई। हमेशा आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है।
सबसे अहम बात की है कि आशीष ने पहले ही अटेम्पट में यह सफलता हासिल की है। कोचिंग की फीस भरने के लिए भी आशीष के पास पैसे नहीं थे। ऐसे में इस सफलता को पाने के लिए आशीष ने करीब 10-10 घंटे तक मेहनत की है। साथ ही अपने सीनियर्स का गाइडेंस भी लिया है।