Iran Israel News: ईरान ने इजरायल पर दागे 100 मिसाइल, बंकर में छिपे नागरिक

Iran Attacks Israel: ईरान ने हिजबुल्लाह का बदला लेने के लिए इजरायल पर हमला बोल दिया है। पुरानी शहर जेरुसेलम पर वह मिसाइलें दाग रहा है।

Update: 2024-10-01 18:09 GMT

Iran Israel War: ईरान और इजरायल में जंग छिड़ गया है। लेबनान का बदला लेने के लिए ईरान ने इजरायल पर हमला किया है। कुछ ही घंटों के अंदर ईरान ने इजरायल पर सौ मिसाइल दागे हैं। इसके साथ ही इजरायल के शहरों पर बम गिराए हैं। इजरायल ने अपने नागरिकों को बंकर में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। ईरान के हमले के बाद दक्षिण एशिया में अब स्थिति बिगड़ती जा रही है। ईरान का यह जवाब हिजबुल्लाह की मौत का बदला है।

इजराइली विदेश मंत्रालय ने रात 10.08 बजे कहा कि मिसाइलें थोड़ी देर पहले दागी गई हैं। वहीं, हमले की पुष्टि करते हुए ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा कि यह नसरल्लाह, हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हनीयेह और वरिष्ठ कमांडर अब्बास निलफोरुशन की हत्या के जवाब में किया गया था। रॉयटर्स के अनुसार इजरायली मीडिया के हवाले से कहा कि 100 से अधिक मिसाइलें दागी गई थीं।

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को देश की सेना को इजरायल की रक्षा में सहायता करने की बात कही है। साथ ही सहयोगी को निशाना बनाने वाली ईरानी मिसाइलों को मार गिराने का आदेश दिया है। न्यूज एजेंसी एएफी ने व्हाइट हाउस के हवाले के सकहा कि बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस दोनों ही कंट्रोल रूम से इजरायल पर ईरान के हमले की निगरानी कर रहे हैं।

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार सेना ने इजरायलियों से कहा है कि ईरान का हमला जारी है। आपसे अनुरोध है कि अगली सूचना तक सुरक्षित स्थान पर रहें। इसके साथ ही हवाई यातायात को रोक दिया गया है। साथ ही इजराइयल ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया और फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया है।


इजरायली सेना एक वीडियो शेयर किया है, उसके मुताबिक ईरान पुराने शहर जेरुसेलम पर लगातार मिसाइलें दाग रहा है। 

Similar News