हिजबुल्लाह पर इजरायल का सबसे बड़ा प्रहार, धमाकों से बेरूत को हिला डाला

इजरायल ने बेरूत के दक्षिणी हिस्सों पर जोरदार हवाई हमले किए, जिनमें हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया गया। धमाके कई घंटे तक जारी रहे और पूरे इलाके में आग व धुआं देखा गया। लोग अपने घरों से भागने लगे। इजरायल की ओर से हिजबुल्लाह पर यह बड़ा हमला है।

By :  N Nath
Update: 2024-10-06 12:46 GMT

नई दिल्ली: शनिवार रात से रविवार सुबह तक इजरायल ने बेरूत के दक्षिणी हिस्सों पर जोरदार हवाई हमले किए, जिससे पूरे क्षेत्र में धमाकों की आवाज़ें गूंजती रहीं। लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (NNA) के मुताबिक इन हमलों में चार बेहद जोरदार धमाके हुए, जिनमें से एक च्वेफात क्षेत्र में हुआ। घटनास्थल पर एंबुलेंस तुरंत पहुंची। धमाकों के दौरान लगातार दो घंटे तक आग की लपटें और धुएं के गुबार देखे गए।

AFP के रिपोर्टर्स ने भी दक्षिण बेरूत और इसके आसपास के क्षेत्रों में दो घंटे से ज्यादा समय तक धमाकों की आवाजें सुनीं। सबराह क्षेत्र में, जो बेरूत के दक्षिणी उपनगर के पास स्थित है, लोग अपने घरों से भागते नजर आए। कई लोग अपने साथ बैग लेकर भाग रहे थे, कुछ पैदल और कुछ मोटरसाइकिलों पर, जबकि धमाकों की आवाज़ें उनके पीछे गूंज रही थीं। यह दृश्य उस तनावपूर्ण माहौल को दर्शाता है जिसमें वहां के लोग खुद को बचाने की कोशिश कर रहे थे।


हालांकि इस हिंसा के बीच, बेरूत के एकमात्र हवाई अड्डे पर उड़ानें जारी रहीं। इजरायल के इन हमलों के बावजूद कुछ विमान वहां सुरक्षित उतरे। मिडिल ईस्ट एयरलाइंस की कई उड़ानें बेरूत में लैंड कर चुकी थीं।इजरायली सेना ने पुष्टि की कि उन्होंने हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के ठिकानों पर हमले जारी हैं, खासकर बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में।

शनिवार रात को इजरायल ने वहां के निवासियों को तत्काल अपने घरों से 500 मीटर दूर जाने की चेतावनी दी थी, साथ ही सैटेलाइट इमेज भी साझा की थी, जिसमें निशाने पर आने वाले इलाकों को दिखाया गया था।पिछले एक साल से हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच सीमा पर लगातार हमले हो रहे हैं, लेकिन हाल के दिनों में ये हमले और भी तेज हो गए हैं। 23 सितंबर से शुरू हुए इजरायली हवाई हमलों में अब तक 1,110 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

Similar News