कनाडा में जस्टिन ट्रूडो को लगा झटका, डिप्टी पीएम क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने इस्तीफा देकर लगाई लताड़

कनाडा की उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने ट्रूडो सरकार को जमकर लताड़ लगाई है। इससे कनाडा में सियासी भूचाल आ सकता है।

Update: 2024-12-16 16:12 GMT

Canada Deputy PM Resigns: कनाडा में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। वहां की उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने इस्तीफा दे दिया है। साथ ही जमकर ट्रूडो सरकार को लताड़ लगाई है। उप प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अब कनाडा के लिए सर्वोत्तम रास्ते को लेकर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ एकमत नहीं हैं। फ्रीलैंड संसद में आर्थिक गिरावट के आंकड़े पेश करने वाली थीं। इससे कुछ घंटे पहले ही उन्होंने पद छोड़ दिया।

फ्रीलैंड ने ट्रूडो सरकार को लिखा कि पिछले कई हफ्तों से, आप और मैं कनाडा को आगे बढ़ाने को लेकर असमंजस में हैं। कैबिनेट में ट्रूडो के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक मानी जाने वाली फ्रीलैंड ने वित्त मंत्री के साथ-साथ उप प्रधानमंत्री के रूप में भी काम किया है।

वहीं, कनाडा की मीडिया के अनुसार फ्रीलैंड और ट्रूडो के बीच अस्थायी टैक्स ब्रेक और अन्य व्यय उपायों के सरकारी प्रस्ताव को लेकर टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी। फ्रीलैंड ने ट्रूडो को लिखा कि शुक्रवार को , आपसे मुझसे कहा कि आप नहीं चाहते कि मैं वित्त मंत्री के रूप में काम करूं और अपने मुझे कैबिनेट में एक दूसरी पद की पेशकश की।

इसके साथ ही इस्तीफा देने के बाद उप प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं इस नतीजे पर पहुंची हूं कि मेरे लिए कैबिनेट से इस्तीफा देना ही एकमात्र ईमानदार और व्यवहार्य रास्ता है। हालांकि इस पूरे प्रकरण पर ट्रूडो के ऑफिस से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उनकी जगह पर संभावित रूप से बैंक ऑफ कनाडा के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी देश के अलग वित्त मंत्री हो सकते हैं जो पहले से ही ट्रूडो के आर्थिक सलाहकार के रूप में कार्य करते हैं।

वहीं, उप प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। साथ ही वह अपने लोगों के निशाने पर आ सकते हैं। वह वैश्विक स्तर पर भी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। 

Similar News