1 नवंबर से 19 नवंबर Air India से न करें यात्रा, खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एयर इंडिया के यात्रियों को 1-19 नवंबर के बीच यात्रा नहीं करने की धमकी दी है। उसकी यह धमकी ऐसे वक्त में आई है जब पहले से ही हाल के दिनों में एयर इंडिया के कई विमानों में बम की झूठी धमकी मिली। ऐसी कॉल को लेकर भारत सरकार भी बड़े एक्शन की तैयारी में है।;
नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोमवार को एयर इंडिया में यात्रा नहीं करने की नई धमकी दी है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक उसने यात्रियों से 1 नवंबर से 19 नवंबर तक इस एयरलाइन से यात्रा नहीं करने को कहा है। पन्नू की यह धमकी ऐसे वक्त में आई है जब हाल के दिनों में एयर इंडिया के कई विमानों में बम के होने की झूठी कॉल आई। इससे उड़ान सेवा पर भी काफी असर पड़ा। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पिछले साल भी इसी तरह की धमकी दी थी। पन्नू ने यह धमकी अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने वाले यात्रियों को दी है।
गुरपतवंत सिंह पन्नू खालिस्तानी अलगाववादी आंदोलन में एक प्रमुख व्यक्ति हैं, जो भारत के पंजाब से बाहर एक स्वतंत्र सिख राज्य खालिस्तान की स्थापना करना चाहता है। वह एक अमेरिका स्थित वकील और सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) का संस्थापक है, जो कानूनी और राजनीतिक माध्यमों से एक अलग खालिस्तान की वकालत करता है।
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित करने के लिए जनमत संग्रह और अभियान आयोजित किए हैं। उसके नेतृत्व में SFJ ने खालिस्तान की स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए अक्सर डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग किया है। पन्नू को जुलाई 2020 में "अलगाववाद और हिंसा भड़काने" से संबंधित गतिविधियों के लिए गैरकानूनी गतिविधियां निवारण अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित किया गया था।
भारत सरकार ने भी उसके खिलाफ गिरफ्तारी के लिए कई वारंट जारी किए हैं, और भारत में उसकी संपत्ति जब्त कर ली गई है।पन्नू अलग-अलग मंचों से भारत के खिलाफ बोलने से बाज नहीं आता। हाल ही में कनाडा और भारत के बीच बढ़ते तनाव के वक्त उसने काफी बयानबाजी की। उसकी ओर से दावा किया गया कि उसके कनाडा की ट्रूडो सरकार से डायरेक्ट कनेक्शन हैं।