साउथ कोरिया में एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकराया विमान, ब्लास्ट में 120 लोगों की मौत, 181 लोग थे सवार

साउथ कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हुआ है। बैंकॉक से आ रहा एक विमान एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकरा गया है। हादसे में अभी तक 120 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।;

Update: 2024-12-29 06:14 GMT

साउथ कोरिया: बैंकॉक से आ रहा विमान एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकरा गया है। इसके बाद प्लेन में ब्लास्ट हुआ है। अभी तक की जानकारी के अनुसार इस हादसे में 120 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दो लोगों को जिंदा बचाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विमान में 181 लोग सवार थे। ऐसे में मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है। यह प्लाइट जेजू एयर की है। घटना मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर घटी है।

न्यूज एजेंसी योनहाप ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त प्लेन के लैंडि गियर में खराबी आई थी। इसकी वजह से प्लेन को बिना लैंडिग गियर के ही लैंड करना पड़ा है। लैंड करते ही प्लेन रनवे पर फिसल गया। फिसलने के बाद एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकराकर क्रैश हो गया। वहीं, एजेंसी के मुताबिक प्लेन में छह क्रू मेंबर और 175 यात्री सवार थे।

यह घटना भारतीय समय अनुसार सुबह 5.37 बजे की है। साउथ कोरिया के हिसाब से वहां सुबह से नौ बजकर सात मिनट हो रहे थे। हादसे के बाद इस एयरपोर्ट पर लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट रद्द कर दिए गए हैं।

इसके साथ ही जेजू एयरलाइन का जो प्लेन वहां क्रैश हुआ है,वह अमेरिकी कंपनी बोइंग का 737-800 प्लेन था। प्लेन ने एयरपोर्ट पर लैंडिग के लिए दो बार कोशिश की। पहली बार लैंडिग गियर नहीं खुला तो लैंड नहीं हो पाया। इसके बाद प्लेन ने एयरपोर्ट का चक्कर लगाया।

इसके बाद पायलट ने बिना लैंडिग गियर के ही लैंड करा दिया। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि फ्लाइट के विंग से पक्षी टकरा गया था। इसकी वजह से लैंडिग गियर में दिक्कत आई।

टक्कर के बाद ट्रेन पूरी तरह से आग का गोला बन गया था। ऐसे में आग बुझाने में पूरी तरह से 43 मिनट लगे। अंदर फंसे अधिकांश यात्री जल गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। 

Similar News