बम धमाके से दहला पाकिस्तान, दो चीनी नागरिकों की गई जान, इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी

पाकिस्तान में चीनी नागरिकों को फिर टारगेट किया गया है। पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट के पास एक जोरदार ब्लास्ट हुआ जिसमें दो चीनी नागरिकों की जान चली गई। इससे पहले भी पाकिस्तान में चीनी नागिरकों को निशाना बनाया जा चुका है। इस हमले की जिम्मेदारी BLA ने ली है।;

By :  N Nath
Update: 2024-10-07 06:42 GMT

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट के बाहर हुए एक बड़े धमाके में दो चीनी नागरिकों की मौत हो गई और कम से कम आठ अन्य लोग, जिनमें पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल हैं, घायल हो गए। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में घटनास्थल से धुएं का घना गुबार उठता हुआ दिखाई दिया। मामला चीनी नागरिकों से जुड़ा था जिसके तुरंत ही बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया और वहां सैन्यकर्मी तैनात कर दिए गए। यह हमला रविवार देर रात हुआ।

पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन विभाग में काम करने वाले एक अधिकारी ने बताया कि धमाका इतना बड़ा था कि एयरपोर्ट की इमारतें हिल गईं। प्रांतीय गृह मंत्री जिया उल हसन ने पाकिस्तान जियो टीवी को बताया कि यह विस्फोट विदेशियों को निशाना बनाने वाला हमला था।एक दूसरे सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यह हमला एक तेल टैंकर के विस्फोट जैसा लगता है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक तेल टैंकर में आग लग गई, जिससे कई अन्य वाहनों को नुकसान पहुंचा। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इसमें आतंकवाद का तत्व शामिल है या नहीं, जिसे फिलहाल नकारा नहीं जा सकता। 

वहीं आतंकी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है। संगठन ने पत्रकारों को भेजे गए एक ईमेल बयान में कहा कि यह हमला इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (VBIED) का उपयोग करके चीनी नागरिकों, जिनमें इंजीनियर भी शामिल थे, को निशाना बनाकर किया गया।

पाकिस्तान में चीनी दूतावास ने इस धमाके को चीन ने आतंकी हमला बताया और कहा कि यह हमला पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के काफिले पर एयरपोर्ट के पास हुआ। दूतावास ने कहा कि वे पाकिस्तान में अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। चीनी दूतावास और कांसुल जनरल ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।  

Similar News