BPSC 70th Vacancy: बीपीएससी 70वीं में छप्पर फाड़ वैकेंसी, 1957 पदों के लिए आई भर्ती, देखें पूरा डिटेल्स

BPSC 70th Vacancy Notification Out: बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं भर्ती परीक्षा के लिए वैकेंसी निकाल दी है। कुल 1957 पदों पर भर्ती होनी है। 28 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

By :  Monika
Update: 2024-09-23 17:11 GMT

पटना: बिहार में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर है। साथ ही खुशखबरी भी है। बीपीएससी 70वीं में इस बार छप्पर फाड़ वैकेंसी है। बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से डिटेल्स के साथ अधिसूचना जारी कर दी गई है। बीपीएससी ने विज्ञापन में पूरी जानकारी दी है। इसमें पदों की संख्या से लेकर शैक्षणिक योग्यता और उम्र के बारे में जानकारी दी गई है। अर्से बाद बीपीएससी के जरिए बिहार में इतनी बड़ी बहाली आई है। कुल 1945 पदों के लिए वैकेंसी आई है।

1957 पदों के लिए आई है भर्ती

बिहार लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा नियमित चल रही है। इस बार आयोग ने करीब एक दशक बाद इतनी बड़ी बहाली निकाली है। बीपीएससी ने अलग-अलग पदों के लिए इस बार 1957 पदों पर भर्ती निकाली गई है। लोक सेवा आयोग की तरफ 23 सितंबर 2024 को अधिसूचना जारी की गई है। सबसे अधिक ग्राम विकास पदाधिकारी के लिए हैं।

यहां देखें पदों की संख्या



कितनी है उम्र सीमा

बीपीएससी 70वीं की प्राइमरी परीक्षा के लिए न्यूनतम उम्र 20,21 और 22 साल रखी गई है। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा है। वहीं, अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए सभी पदों पर अधिकतम उम्र सीएम 37 वर्ष है। महिलाएं और ओबीसी वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम उम्र की सीमा 40 वर्ष है। अनूसूचित जाति और अनूसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र की सीमा 42 वर्ष है।

फॉर्म भरने का चार्ज कितना

वहीं, अब फॉर्म भरने की फीस पर आते हैं। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए चार्ज हैं। अनुसूचित जाति और अनूसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए हैं। इसके साथ ही महिलाओं के लिए भी आवेदन शुल्क 150 रुपए ही हैं। 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों का शुल्क भी 150 रुपए हैं।

कब से भरे जाएंगे फॉर्म

बीपीएससी 70वीं के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 28 सितंबर से होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है। सभी आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो किसी भी संकाय से स्नातक होना जरूरी है। ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को बीपीएससी की वेबसाइट पर जाना होगा।

Similar News