Jobs In Rajasthan: बिना परीक्षा के राजस्थान में मिलेगी खटाखट नौकरी, अनपढ़ भी कर सकते अप्लाई

Rajasthan Safai Karmchari Jobs: राजस्थान में सफाईकर्मियों के लिए 23,820 पदों पर नौकरी निकली है। इसके लिए कोई परीक्षा नहीं होगी और न ही कोई डिग्री की जरूरत है।;

By :  Monika
Update: 2024-09-29 08:26 GMT

जयपुर: राजस्थान में बिना परीक्षा दिए ही आपको खटाखट नौकरी मिलेगी। यह नौकरी एक दो पदों के लिए नहीं बल्कि 23,000 से अधिक पदों के लिए आई है। यह नौकरी सरकारी है लेकिन कोई डिग्री की जरूरत नहीं है। बस एक साल का वर्क सर्टिफिकेट चाहिए। यह नौकरी राजस्थान में सफाई कर्मचारियों के लिए है। हां, एक शर्त है, इस नौकरी के लिए आवेदन सिर्फ राजस्थान के लोग ही कर सकते हैं। दूसरे राज्यों के लिए राजस्थान सफाई कर्मचारी की नौकरी के लिए पात्र नहीं होंगे।

23,820 पदों पर होनी है भर्ती

यह भर्ती स्वायत्त शासन विभाग कर रही है। विभाग ने अपने वेबासाइट पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार यह भर्ती 23,820 पदों पर होनी है। नौकरी के लिए अभ्यर्थियों को https://isg.urban.rajasthan.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देना होगा। इसी लिंक पर जाने के बाद आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।

कब से करें आवेदन

अधिसूचना के अनुसार आवेदन की शुरुआत सात अक्टूबर से होगी। यह छह नवंबर तक चलेगी। वहीं, आवेदन भरने के दौरान उम्मीदवारों से कोई गलती हो जाती है तो उसे सुधारने का मौका भी दिया जाएगा। उम्मीदवार अपने आवेदन को 11 से 15 नवंबर 2024 तक सुधार सकते हैं।

राजस्थान के मूल निवासियों को ही मिलेगी नौकरी

वहीं, यह नौकरी सिर्फ राजस्थान के मूल निवासियों को ही मिलेगी। दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों आवेदन नहीं कर सकते हैं।

लॉटरी से होगा चयन

इसके साथ ही सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकर किए जाने के बाद लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में नाम आने के बाद चयन होगा। शुरुआत में चयनित उम्मीदवारों को प्रोबेशन पर रखा जाएगा। इस दौरान वेतन मिल जाएगा। एक निर्धारित अवधि के दौरान विभाग जब काम से संतुष्ट हो जाएगा। इसके बाद स्थाई किया जाएगा।

एक साल का चाहिए अनुभव

इस नौकरी के लिए कोई डिग्री की आवश्यकता नहीं है। अनपढ़ भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन एक साल वर्क सर्टिफिकेट चाहिए कि आपने बतौर सफाईकर्मी कहीं काम किया है। यह सर्टिफिकेट उम्मीदवार नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में काम करने वाले ठेकेदारों से प्राप्त कर सकते हैं।

40 साल है आयु सीमा

वहीं, सफाई कर्मचारी के लिए उम्र सीमा की बात करें सामान्य लोगों के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष है। इसके अलावे आरक्षित श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को 5 से 10 वर्ष की छूट मिलेगी। ऐसे में उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख लें।

600 रुपए रखा गया है आवेदन शुल्क

इसके साथ ही सफाई कर्मचारी का फॉर्म भरने के लिए शुल्क भी रखा गया है। सामान्य उम्मीदवारों को लिए 600 रुपए हैं। आरक्षित वर्ग और दिव्यांगजनों के लिए 400 रुपए हैं। यह ऑनलाइन ही जमा होगा। उम्मीदवार ई-मित्र कियोस्क से जमा कर सकते हैं। इसके साथी ही आवेदन में सुधार के लिए भी 100 रुपए लगेगा।

Similar News