Bullet Train Bridge Collapse: गुजरात में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में हादसा, एक मजदूर की मौत

Bullet Train Hadsa News: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा हो गया है। कंक्रीट ब्लॉक के गिरने की वजह से कई मजदूर दब गए हैं। वहीं, एक मजदूर की मौत हो गई है।;

Update: 2024-11-05 15:57 GMT

Gujarat Bullet Train Project Hadsa: गुजरात में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा हुआ है। आणंद में काम चल रहा था। इस दौरान कंक्रीट का वॉल गिर गया है। इसमें तीन से चार मजदूर दब गए हैं। अधिकारियों ने एक मजदूर की मौत की पुष्टि की गई है। इसके बाद प्रोजेक्ट से जुड़े सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि मजदूर कंक्रीट ब्लॉक के गिरने की वजह से मजदूर दब गए हैं। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत वलसाड के नजदीक हुआ है। इस हादसे में एक मजदूर की मौत की पुष्टि की गई है। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य के दौरान कंक्रीट ब्लॉक का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया है। हादसे में कई मजदूरों के दबे होने की खबर है। वहीं, दो मजदूरों को अंदर से निकाल लिया गया है। एक की मौत की पुष्टि हो गई है।


कहा जा रहा है कि कंक्रीट ब्लॉक बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का ही हिस्सा है। घटना के बाद हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं। अभी तक जो रिपोर्ट सामने आई है। उसके मुताबिक स्ट्रक्चरल खामियों की वजह से हादसा हुआ है। हालांकि पूरी वजह जांच के बाद ही पता चल पाएगी।

गौरतलब है कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में गुजरात में कुल 20 नदी पुल आते हैं, इनमें 12 पुल बनकर तैयार हैं। यह कॉरिडोर 508 किमी लंबा है। हाल ही में गुजरात के नवसारी स्थित खरेरा नदी पर 120 मीटर लंबा पुल बनकर तैयार हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का 352 किमी हिस्सा गुजरात में और 156 किमी हिस्सा महाराष्ट्र में है। इस हादसे के बाद प्रोजेक्ट पर सवाल उठने लगे हैं। 

Similar News