Train Collides: बिहार जा रही बागमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, 12 कोच बेपटरी, एक में लगी आग
Bagmati Express Collided With Goods Train: मैसूर से दरभंगा जा रही है बागमती एक्सप्रेस तमिलनाडु में मालगाड़ी से टकरा गई है। इसके बाद पार्सल वैन में आग लग गई है।
चेन्नई: तमिलनाडु में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई है। इसके बाद बागमती एक्सप्रेस के 12 कोच डिरेल हो गए हैं। वहीं, टक्कर के बाद पार्सल वैन में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि घटना में 10 यात्री घायल हुए हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरु हो गया है। घटना त्रिवल्लूर जिले की है। मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं।
रेलवे की तरफ से बताया गया है कि गाड़ी नंबर 12578 मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे चेन्नई के पास कवारैपेट्टई में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कावराईपेट्टई स्टेशन में प्रवेश करते समय एक्सप्रेस ट्रेन के चालक दल को जोरदार झटका लगा।
वहीं, दिए गए सिग्नल के अनुसार मुख्य लाइन में जाने के बजाय ट्रेन 75 किमी की रफ्तार से लूप लाइन में घुस गई और वहां खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। एंबुलेंस और मेडिकल टीम के लोग मौके पर पहुंच गए हैं।
भारतीय रेलवे के पीआरओ दिलीप कुमार ने कहा कि हमें 12578 बागमती एक्सप्रेस से संबंधिक दुर्घटना की सूचना मिली है। प्रभावित डिब्बों से यात्रियों को निकाल लिया गया है। अभी तक हमें किसी की मौत या गंभीर चोट की सूचना नहीं मिली है।
वहीं, दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक और चेन्नी डिवीजन के रेलवे मैनेजर घटनास्थल पर पहुंचेंगे। रेलवे की तरफ से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड सुरक्षित हैं।
चेन्नई डिवीजन के लिए हेल्प लाइन नंबर: 044-25354151, 044-24354995
समस्तीपुर डिवीजन: 06274-81029188
दरभंगा डिवीजन- 06272-8210335395