PM Awas Yojna: पीएम आवास योजना में बड़ा बदलाव, अब बाइक-मोबाइल वाले को भी मिलेगा घर
PM Awas Yojna: पीएम आवास योजना की चार शर्तों में बदलाव किया गया है, जिससे गरीब लोगों को राहत मिलेगी। अब बाइक और मोबाइल रखने वाले लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
पीएम आवास योजना की चार शर्तों में बदलाव किया गया है, जिससे गरीब लोगों को राहत मिलेगी। अब बाइक और मोबाइल रखने वाले लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। आय सीमा भी बढ़ाकर 15,000 रुपए कर दी गई है। किसानों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। दरअसल, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में बड़े बदलावों का ऐलान किया है। अब बाइक, मोबाइल और थोड़ी अधिक कमाई वाले गरीब परिवारों को भी PMAY का फ़ायदा मिलेगा। पहले इन कारणों से लोग PMAY से वंचित रह जाते थे।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि PMAY के नियमों में ढील दी गई है। पहले जिन लोगों के पास बाइक होती थी उन्हें PMAY नहीं मिलता था, लेकिन अब इस नियम को हटा दिया गया है। इसके अलावा, पहले 10000 रुपये से अधिक कमाई वाले परिवारों को भी PMAY नहीं मिलता था। अब इस सीमा को बढ़ाकर 15000 रुपये कर दिया गया है। मोबाइल फोन रखने वाले परिवारों को भी PMAY का लाभ मिलेगा। पहले यह भी एक रोक थी जिसे अब हटा दिया गया है।
किसानों के लिए भी अच्छी खबर है। जिन किसानों के पास ढाई एकड़ तक सिंचित या पांच एकड़ तक असिंचित जमीन है, उन्हें भी PMAY का लाभ मिलेगा। माना जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से गरीब तबके के और भी ज़्यादा लोगों को अपना घर बनाने का सपना पूरा करने में मदद मिलेगी।