Fog Alert: कोहराम मचाने आ रहा ठंड, एमपी-यूपी समेत सात राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट

IMD Cold Wave Fog Alert: मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। साथ ही इन राज्यों में ठंड भी बढ़ जाएगी। राजस्थान के कुछ इलाकों में इसका ज्यादा असर दिखेगा।

Update: 2024-11-19 16:24 GMT

Cold Wave And Fog Alert: देश में अचानक से मौसम के मिजाज बदल गया है। मौसम में आए बदलाव के बाद देश के कई राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है। साथ ही इन राज्यों में ठंड अब कोहराम मचाएगा। साथ ही घना कोहरा भी होगा। कोहरे ने कई राज्यों में सोमवार को ही दस्तक दे दी है। यूपी के आगरा में जीरो विजिबिलिटी थी। वहीं, मौसम विभाग ने देश के सात राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। कोहरे के साथ ही ठंड भी कड़ाके की पड़ेगी।

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और बिहार में अगले एक-दो दिनों तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। सबसे ज्यादा असर राजस्थान में दिखने वाला है। राजस्थान के सीकर और फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। इसकी वजह से विजिबिलीटी बहुत कम रह गई है।

मौसम विभाग ने साफ कहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक कोहरा बना रहेगा। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के चंबल इलाके में भी कोहरे का असर दिखा है। भोपाल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया में घना कोहरा देखने को मिला है। इससे विजिबिलिटी काफी कम दिखी है। मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में कहा है कि पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से एमपी में ठंड बढ़ी है। जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर के इलाकों में लगातार बर्फबारी जारी है।

इसके साथ ही तमिलनाडु में बारिश हो रही है। मौसम विभाग की चेतावनी से साफ है कि ठंड को लेकर लोग अब रजाई और जैकेट निकाल लें। बिना इसके राहत नहीं मिलने वाली है। वहीं, लो विजिबिलिटी की वजह से उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। आने वाले दिनों में ट्रेन पर भी इसका असर देखने को मिलेगा।

Similar News