150 ट्रेनें रद्द, यूपी और बिहार में भी दिखेगा चक्रवाती तूफान दाना का असर, दिवाली से पहले ऐसा होगा मौसम
चक्रवाती तूफान दाना की दस्तक के साथ ही ओडिशा, बंगाल, बिहार इन राज्यों का मौसम बदल जाएगा। ओडिशा के साथ ही साथ बिहार के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। तूफान की गंभीरता को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से 150 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं स्कूलों को लेकर भी खास निर्देश दिए गए हैं।;
नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान दाना का असर बिहार और यूपी में भी दिख सकता है। बिहार के कई जिलों में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। इस दौरान इन जिलों में तेज बारिश की भी संभावना है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कुछ जिलों में चक्रवाती तूफान दाना का असर दिख सकता है। 26 और 27 अक्टूबर को इन जिलों में बारिश की संभावना है। तूफान को देखते हुए ओडिशा, बंगाल के साथ ही साथ बिहार के कई जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है। तूफान को देखते हुए 150 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है वहीं खाने-पीने के सामान की कोई कमी न हो इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को कहा कि चक्रवात दाना शुक्रवार की सुबह ओडिशा के धामरा पोर्ट के बीच तट से टकराने की संभावना है। चक्रवात दाना के बुधवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने के बाद, ओडिशा सरकार ने तटीय क्षेत्रों से लोगों की निकासी तेज कर दी और 14 जिलों में संवेदनशील स्थानों पर 288 बचाव दलों को भेजा गया है।
राज्य ने पहले ही 19 एनडीआरएफ दल, 51 ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स दल, और 178 फायर सर्विस दल तैनात कर दिए हैं, इसके साथ ही 40 और दल प्रभावित क्षेत्रों में भेजे गए हैं। बुधवार सुबह, भारतीय वायुसेना ने भुवनेश्वर में 150 एनडीआरएफ कर्मियों और राहत सामग्री को दो विमानों की मदद से एयरलिफ्ट किया।
वहीं दक्षिण-पूर्व रेलवे क्षेत्र में चलने वाली 150 से अधिक एक्सप्रेस और यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, क्योंकि ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर 25 अक्टूबर को गंभीर चक्रवाती तूफान के टकराने की संभावना है।
बुधवार सुबह भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने घोषणा की कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव चक्रवाती तूफान दाना में बदल गया है। यह तूफान गंभीर चक्रवात में तब्दील होने की आशंका है, जो ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप के बीच पूर्वी तट से टकरा सकता है, जिसकी हवाओं की गति 25 अक्टूबर को 120 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है।