Cyclone Fengal: तमिलनाडु में तूफानी हवाओं के साथ फेंगल का कहर, चेन्नई एयरपोर्ट बंद, हो रही है तेज बारिश
Cyclone Fengal Havoc In Tamil Nadu: चक्रवात फेंगल ने तूफानी हवाओं और बारिश के साथ तमिलनाडु में दस्तक दी है। कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। चेन्नई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।;
Cyclone Fengal Hits Tamilnadu: तमिलनाडु में तूफान फेंगल का असर दिखने लगा है। कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। साथ ही मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात फेंगल को फेनजल भी कहा जताा है। यह दोपहर में कराईकल और महाबलीपुरम के बीच 70-80 किमी की रफ्तार से टकराया है। यहां हवा 90 किमी की गति से चल सकती है। चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, कल्लाकुरिची, कुड्डालोर जिले और पुडुचेरी में भारी बारिश की आशंका है। खराब मौसम की वजह से चेन्नई एयरपोर्ट को शाम तक बंद कर दिया गया है। साथ ही लोकल ट्रेनों की संख्या भी चेन्नई में कम कर दी गई है।
वहीं, खराब मौसम की वजह से चेन्नई एयरपोर्ट जाने वाली कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। साथ ही कुछ को डायवर्ट किया गया है। साथ ही चेन्नई रेल मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि 65 से 73 किमी की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। तेज हवाओं की वजह से एमआरटीएस सेक्शन ने में चेन्नई बीच और वेलाचेरी के बीच उपनगरीय सेवाएं सवा बारह बजे से बंद कर दी गई हैं।
दरअसल, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना चक्रवाती तूफान फेंगल पिछले छह घंटों से 13 किमी की प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रही है। पुडुचेरी से 120 किमी पूर्व उत्तर पूर्व, चेन्नई से 110 किमी दक्षिण पूर्व, नागपट्टिनम से 200 किमी उत्तर पूर्व और त्रिंकोमाली से 420 किमी उत्तर में है। मौसम विभाग के अनुसार इसके पश्चिम की ओर बढ़ने और पुडुचेरी के निकट कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों के पार करने की संभावना है। 30 नवंबर की शाम को इस तूफान की 70-80 किमी से 90 किमी प्रति घंटा हो सकती है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 2-3 दिनों तक लगातार बारिश होगी। इसके साथ ही तमिलनाडु सरकार लगातार निगरानी कर रही है और एहतियाती कदम उठा रही है। बताया गया है कि चक्रवात आज रात तट को पार कर जाएगा। राहत कार्य जारी है। राहत शिविर बनाए गए हैं और लोगों को वहां ठहराया जा रहा है। अन्य जिलों पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। अभी तक कोई घटना नहीं हुई है।
गौरतलब है कि तमिलनाडु के कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति है। साथ ही भारी बारिश हो रही है। ऐसे में जरूरी नहीं है तो घर में ही लोग कैद रहे। प्रशासन लगातार लोगों को अलर्ट कर रही है। साथ ही प्रभावित इलाकों से लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।